Adipurush Row: फिल्म निर्माता ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ को लेकर जगह-जगह विवाद खड़ा हो रहा है। रामायण को लेकर बनी इस फिल्म के रिलीज होने पर लोगों का आरोप है कि फिल्म में विवादास्पद डायलॉग हैं। इसी क्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया।
भाकियू ने लखनऊ में किया प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने फिल्म की आलोचना करते हुए कहा कि यह सनातन धर्म का मजाक है। उन्होंने इसे “देशद्रोही” करार दिया।
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों ने निर्देशक ओम राउत और लेखक मनोज मुंतशिर का प्रतीकात्मक पुतला भी फूंका। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से फिल्म की टीम के निदेशक, लेखक और अन्य सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।
#WATCH | Uttar Pradesh | A group of people protested in Lucknow today, expressing their displeasure over the film #Adipurush. They were later detained by Hazratganj Police. pic.twitter.com/5zIM5wScI9
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 19, 2023
आदिपुरुष निर्माताओं ने बयान जारी किया
बता दें कि रविवार को फिल्म के निर्माताओं ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा कि डयलॉग्स को संशोधित किया जाएगा। निर्माता उन सभी डायलॉग्स पर फिर से विचार कर रहे हैं, जिन पर लोगों ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि फिल्म के मूल सार के साथ इनका मिलान कर रहे हैं, जिसके बाद यह अगले कुछ दिनों में फिर से सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।