Seema Haider: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुसी सीमा गुलाम हैदर मामले एसएसबी के सुरक्षा कर्मियों पर कार्रवाई हुई है। नेपाल के सिद्धार्थनगर बॉर्डर पर तैनात एक एसएसबी के एक इंस्पेक्टर और एक जवान को सस्पेंड किया गया है। बताया गया है कि इसी बॉर्डर से सीमा भारत में घुसी थी।
बॉर्डर पर चेकिंग में बताई थी भारतीय पहचान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान से भारत में आने के लिए सीमा गुलाम हैदर अपने चार बच्चों के साथ पहले दुबई गई थी। इसके बाद दुबई से नेपाल आई और फिर यहां से सड़क मार्ग से होते हुए भारत में अवैध तरीके से दाखिल हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि सीमा ने नेपाल की सिद्धार्थ नगर बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान अपना नाम और पहचान भारतीय बताई थी।
जांच पूरी होने के बाद हुई कार्रवाई
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सस्पेंड होने वाली कर्मियों के नाम इंस्पेक्टर सुजीत कुमार वर्मा और हेड कॉन्स्टेबल चंद्र कमल है। जब सीमा हैदर अपने चार बच्चों को बस में लेकर नेपाल से भारत आ रही थी तो इन्हीं दोनों ने सिद्धार्थनगर पोस्ट पर बस की तलाशी ली थी। मामला सामने आने के बाद अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे थे। जांच पूरी होने पर कार्रवाई की गई है। जांच में दोनों को लापरवाही का आरोपी माना गया है।
यह भी पढ़ेंः शाइस्ता परवीन और जैनब के 12 करोड़ की डील से क्या है सीमा हैदर का कनेक्शन?
यूपी के इन जिलों से लगती है नेपाल की सीमा
जानकारी के मुताबिक, भारत से नेपाल की सीमा उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और सिक्किम राज्य से लगती है। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज में नेपाल की सीधी सीमा लगती है। जबकि गोरखपुर से नेपाल के काठमांडू समेत अन्य जिलों के लिए बस सेवा भी चलती हैं।
ये था सीमा हैदर का पूरा रूट
पुलिस सूत्रों की मानें तो सीमा हैदर सबसे पहले पाकिस्तान से दुबई गई थी। दुबई से फ्लाइट लेकर नेपाल पहुंची। इसके बाद सीमा ने भारत आने के लिए बस ली। बताया गया है कि नेपाल के पोखरा से बस लेकर सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ 13 मार्च को गोरखपुर पहुंची। इसके बाद वह गोरखपुर से बस द्वारा ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा पहुंची।