---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा में गंदगी मिलने पर एसीईओ का एक्शन, कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, मैनेजर की सैलरी रोकी

Uttar Pradesh Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में होली के बाद से जगह-जगह गंदगी फैली है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद एसीईओ ने इस मामले में एक्शन लेते हुए चार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इसके अलावा एसीईओ ने संबंधित विभाग की मैनेजर का वेतन रोकने के भी आदेश दिए हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 19, 2025 17:47
Greater Noida Authority
Greater Noida Authority

Uttar Pradesh Greater Noida News (जुनेद अख्तर) : ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस इन दिनों शहर भर में घूम-घूमकर कार्यों का निरीक्षण कर रही हैं। इस दौरान एसीईओ को शहर में जगह-जगह गंदगी फैली दिखी। इसके अलावा उन्हें कई लोगों से लगातार शिकायतें भी मिल रही थी, जिसके बाद एसीईओ ने दो सेनेटरी इंस्पेक्टर और दो सेनेटरी सुपरवाइजर की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया है। एसीईओ ने स्वास्थ्य विभाग की मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी कर मार्च की सैलरी रोकने का आदेश दिया है। वहीं सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रही ठेकेदार फर्म साईनाथ पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

सफाई के नाम पर चल रहा था दिखावा

---विज्ञापन---

शहर में त्योहार के दौरान भी सड़कों पर जगह-जगह गंदगी के ढेर लग रहे हैं। होली का त्योहार गुजरने के बाद भी कूड़े के ढेर को हटाया नहीं जा रहा है। इसको लेकर शहरवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शिकायत की है। गंदगी और कूड़े के ढेर की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी गई है। सेक्टर बीटा एक के निवासी हरेंद्र भाटी ने शिकायत में कहा कि सफाई के नाम पर दिखावा चल रहा है। किसी भी सड़क पर सफाई नहीं हो रही। स्वास्थ्य विभाग के सक्षम अधिकारी मौके पर पहुंचकर थोड़ी बहुत सफाई कर फोटो भेज देते हैं। सभी गलियों में पत्तों के ढेर एवं गार्बेज पड़ी हुई है।अन्य सेक्टरों में भी स्थित खराब है।

शौच खुले में बह रहा

---विज्ञापन---

सूरजपुर के स्थानीय लोगों का कहना है कि सार्वजनिक शौचालय का शौच खुले में बह रहा है। शौचालय का सीवर से कनेक्शन नहीं हुआ है, चारों ओर से पाइपलाइन टूटी हुई है। शौचालय का गंदा पानी सड़क पर भर रहा है। कई बार अथॉरिटी के सफाई कर्मचारियों से शिकायत की गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जब इस मामले में एसीईओ ने एक्शन लिया तो अन्य कर्मचारी अब सफाई करने में लगे हैं। उधर ऐमनाबाद गांव में नालियों की सफाई नहीं हुई है, गंदगी के कारण नाली जाम हो गई है।

एसीईओ ने ओएसडी को लिखा पत्र

शिकायत पर एसीईओ ने ओएसडी को पत्र लिख कहा कि समस्या को देख कर लग रहा है कि सेनेटरी इंस्पेक्टर और सेनेटरी सुपरवाइजर काम में लापरवाही बरत रहे हैं। नियमित रूप से निरीक्षण नहीं किया जा रहा है, जिससे अथॉरिटी की छवि धूमिल हो रही है। एसीईओ ने सेनेटरी इंस्पेक्टर संजीव बिधूड़ी व मोहम्मद सिबतेन और सेनेटरी सुपरवाइजर जितेंद्र व विपिन शर्मा की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त करने का आदेश दिया है।

क्या आज के दौर में औरंगजेब पर चर्चा की जरूरत है?

View Results

मैनेजर का वेतन रोका और ठेकेदार पर लगाया जुर्माना

अथॉरिटी के स्वास्थ्य विभाग की मैनेजर दिव्या चौधरी को पत्र लिख प्रतिदिन ऐमनाबाद गांव का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने और 31 मार्च तक प्रतिदिन जियोटैग फोटो भेजने को कहा है। साथ ही मार्च का वेतन रोकने का आदेश दिया है। निर्देश दिए कि प्रतिदिन उपस्थिति व प्रगति रिपोर्ट न देने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। ऐमनाबाद में समस्या होने पर ठेकेदार पर जुर्माना लगाया है।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 19, 2025 05:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें