---विज्ञापन---

Aaj ka Mausam, UP-Uttarakhand: उत्तर भारत में मौसम की मार, पहाड़ों पर बर्फबारी से टूटा ग्लेशियर, मैदानों में बारिश का कहर

Aaj ka Mausam, UP-Uttarakhand: उत्तर भारत (North India) के सभी राज्य वर्तमान में मौसम की बेरुखी झेल रहे हैं। पहाड़ों के ऊपरी हिस्सों में जमकर बर्फबारी हो रही है तो पहाड़ों के निचले हिस्सों और अन्य उत्तरी राज्यों के मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि ने कहर बरपा रखा है। मंगलवार (Aaj ka Mausam) को […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Mar 21, 2023 12:55
Share :
Aaj Ka Mausam, Weather Today, Weather Updates, UP News, Uttarakhand News

Aaj ka Mausam, UP-Uttarakhand: उत्तर भारत (North India) के सभी राज्य वर्तमान में मौसम की बेरुखी झेल रहे हैं। पहाड़ों के ऊपरी हिस्सों में जमकर बर्फबारी हो रही है तो पहाड़ों के निचले हिस्सों और अन्य उत्तरी राज्यों के मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि ने कहर बरपा रखा है। मंगलवार (Aaj ka Mausam) को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में ग्लेशियर टूटने से समस्या और बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश के जिलों में सुबह की शुरुआत बारिश से ही हुई।

भैरव गडेरा इलाके में सभी रास्ते बंद

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरव गडेरा इलाके में ग्लेशियर टूट गया। एक साथ आई बर्फ से कई पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके कारण प्रशासन ने यहां आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया है। प्रशासन के अनुसार केदारनाथ धाम में भी पिछले एक सप्ताह से मौसम खराब है। यहां लगातार बर्फबारी हो रही है।

22 अप्रैल से शुरू होने वाली है चार धाम यात्रा

उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी ने प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं। 22 अप्रैल से राज्य में चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है। इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक यात्रा के लिए 4.17 लाख श्रद्धालुओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करा दिया है। यात्रा के सभी मार्गों पर जमी बर्फ को हटाने के लिए प्रशासन युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः लिंचौली से केदारनाथ धाम तक डेढ़ फीट बर्फ जमा, आवाजाही बंद, जानें कब खुलेंगे कपाट?

यूपी के इन जिलों में 24 घंटे में होगी भारी बारिश 

इधर उत्तर प्रदेश में भी बारिश से कई जिलों का हाल-बेहाल है। पिछले कई दिनों से यहां लगातार बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। मंगलवार सुबह मुरादाबाद में भारी बारिश हुई। इस कारण यहां जाम लग गया। ऑफिस जाने वाले लोगों और स्कूल जाने वाले छात्रों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। चंदौली जिले में भी बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान की खबर सामने आई है। मौसम विभाग ने भी 24 घंटे के लिए और बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मंगलवार देर रात दिल्ली-नोएडा में हुई भारी बारिश

बता दें कि सोमवार को नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद समेत कई इलाकों में भारी बारिश हुई। देश शाम अपने-अपने कार्यालयों से निकले लोगों को भीग कर अपने घर पहुंचना पड़ा। इसके अलावा प्रयागराज, सोनभद्र, वाराणसी और लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई। गोरखपुर, देवरिया, बलिया और कुशीनगर समेत कई जिलों के मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Mar 21, 2023 12:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें