---विज्ञापन---

Char Dham Yatra 2023: लिंचौली से केदारनाथ धाम तक डेढ़ फीट बर्फ जमा, आवाजाही बंद, जानें कब खुलेंगे कपाट?

Char Dham Yatra 2023: अगले माह 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। लेकिन खराब मौसम ने प्रशासन के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। लिंचौली से केदारनाथ तक पैदल मार्ग बर्फबारी के चलते आवाजाही के लिए बंद हो गया है। मौसम की खराबी के चलते बर्फ हटाने में भी दिक्कत हो रही […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 20, 2023 22:34
Share :
Char Dham Yatra 2023, kedarnath Dham, Uttarakhand News
25 अप्रैल को केदारनाथ एवं 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे।

Char Dham Yatra 2023: अगले माह 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। लेकिन खराब मौसम ने प्रशासन के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। लिंचौली से केदारनाथ तक पैदल मार्ग बर्फबारी के चलते आवाजाही के लिए बंद हो गया है।

मौसम की खराबी के चलते बर्फ हटाने में भी दिक्कत हो रही है। हालांकि प्रशासन का दावा है कि यात्रा शुरू होने से पहले रूट को साफ कर दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

अब तक 4.17 लाख श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

बता दें कि चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन चालू है। पिछले हफ्ते तक लगभग 4.17 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। इसी प्रकार 25 अप्रैल को केदारनाथ एवं 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे।

केदारनाथ में डेढ़ फीट तक बर्फ जमा

लिंचौली से केदरानाथ धाम तक करीब एक से डेढ़ फीट बर्फ जमा है। भैरव ग्लेशियर पर भी काफी बर्फबारी हुई है। मौसम की खराबी के चलते केदारनाथ में जुटे ढाई सौ मजदूरों को बर्फ हटाने में काफी कठिनाई हो रही है।

---विज्ञापन---

जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के ईई प्रवीन कर्णवाल ने कहा कि मौसम के खुलने पर लिंचौली से केदारनाथ के बीच बर्फ हटाने में लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Kedarnath Dham: 25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, 20 अप्रैल को होगी बाबा भैरवनाथ की पूजा

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Mar 20, 2023 10:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें