Kanpur: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां विवाद के बाद कथित तौर पर एक लोडल चालक ने 25 वर्षीय युवक को फ्लाईओवर (Flyover) से फेंक दिया। फ्लाईओवर से गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
घटना कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र की है। यहां के भौती बाईपास पर लोडर टैंपो की कार से टक्कर हो गई। आरोप है कि इसके बाद 20 फुट ऊंचे फ्लाईओवर से गिरकर 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने लोडर को कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ेंः यमुना एक्सप्रेसवे पर कार में फंसे मिले शव की सामने आई खौफनाक कहानी, 11 KM तक घसीटा
प्रयागराज में शादी से लौट रहा था युवक
जानकारी के मुताबिक यूपी के कन्नौज के अगवासा निवासी राहुल (25) पुत्र सुभाष कटिहार सोमवार को कानपुर देहात के मुंगीसापुर निवासी अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने प्रयागराज गया था। मंगलवार को वह दूल्हे की कार में बैठ कर वापस लौट रहा था। तभी पनकी गैस प्लांट के पास कार को एक लोडर ने टक्कर मार दी। कार सवार युवकों ने भौती फ्लाईओवर पर लोडर को रोक लिया।
मारपीट के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा!
आरोप है कि राहुल ने कथित तौर पर लोडर चालक को वाहन से नीचे खींच लिया और उसकी पिटाई की। लोडर चालक ने विरोध करते हुए राहुल पर हमला कर दिया। इस दौरान किन्हीं कारणों से राहुल फ्लाईओवर से गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। उसके साथियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। एसीपी पनकी निशंक शर्मा ने बताया कि कार में सवार व्यक्ति नशे की हालत में था।
Edited By