Greater Noida News: उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने गौतमबुद्धनगर समेत 7 जिलों की 22 रियल एस्टेट परियोजनाओं पर लगी रोक हटा दी है. रेरा की 152वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया. रोक हटने के बाद अब इन परियोजनाओं में फिर से निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा. इससे लंबे समय से इंतजार कर रहे हजारों खरीदारों को बड़ी राहत मिलेगी.
8,856 इकाइयों का होना है निर्माण
इन परियोजनाओं में फ्लैट, भूखंड और दुकानों सहित कुल 8,856 इकाइयों का निर्माण किया जाएगा. इनमें से 6 परियोजनाएं गौतमबुद्धनगर जिले की हैं, जहां अब काम दोबारा शुरू किया जा सकेगा. रोक हटने की बिल्डरों द्वारा निर्माण की तैयारी शुरू कर दी गइ्र है.
दस्तावेज न अपलोड करने पर लगाई गई थी रोक
रेरा अधिकारियों के मुताबिक कई परियोजनाओं ने पंजीकरण के दौरान भूमि अभिलेख, स्वीकृत मानचित्र और यूनिट विवरण जैसी जरूरी जानकारी रेरा पोर्टल पर अपलोड नहीं की थी. जांच के बाद प्राधिकरण ने संबंधित बिल्डरों को नोटिस जारी किए थे. बिल्डरों ने सफाई दी कि प्रारंभिक चरण में तकनीकी कारणों और समय की कमी की वजह से आवश्यक दस्तावेज अपलोड नहीं हो पाए. इस पर रेरा ने उन्हें पोर्टल पर जानकारी संशोधित करने की सुविधा दी थी.
गौतमबुद्धनगर की 6 परियोजनाएं भी सूची से बाहर
गौतमबुद्धनगर जिले में जिन परियोजनाओं पर से रोक हटाई गई है, उनमें जेपी ग्रीन्स गार्डन आइल्स, विंस्टन पार्क-3, जेपी ग्रीन्स ऑर्चर्ड्स, ग्रीनबे गोल्फ होम्स, ग्रांप्रीक्स मेगा सूट्स और गैलेक्टिक सिटी शामिल है.
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक महीने सिर्फ दिन में उड़ेगी फ्लाइट, विजिबिलिटी का है मामला










