---विज्ञापन---

प्रदेश

फरार विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में जुटी यूपी पुलिस, आठ टीमों ने लखनऊ से लेकर गोवा तक की छानबीन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में यूपी पुलिस ने लखनऊ से लेकर गोवा तक छापेमारी की है। खबरों के मुताबिक अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस ने 8 टीमों का गठन किया है, जिन्होंने देश के कई स्थानों पर रेड मारी है। जिन राज्यों […]

Author Edited By : Pulkit Bhardwaj Updated: Aug 22, 2022 14:05
Abbas Ansari
माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की बढ़ीं मुश्किलें। (File Photo)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में यूपी पुलिस ने लखनऊ से लेकर गोवा तक छापेमारी की है। खबरों के मुताबिक अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस ने 8 टीमों का गठन किया है, जिन्होंने देश के कई स्थानों पर रेड मारी है। जिन राज्यों में अब्बास अंसारी की तलाश की जा रही है

उत्तर प्रदेश के अलावा जिन राज्यों में अंसारी को लेकर छानबीन जारी है, उनमें दिल्ली, राजस्थान, हैदराबाद, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, पंजाब, छत्तीसगढ़ और गोवा शामिल हैं। बता दें कि लखनऊ कोर्ट ने अब्बास अंसारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। अंसारी पर कई अन्य मामलों के साथ धोखाधड़ी से हथियार का लाइसेंस ट्रांसफर कराने का मामला दर्ज है।

---विज्ञापन---

अब्बास अंसारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के नेता हैं और मऊ से विधायक हैं।

बता दें कि इससे पहले जेल में बंद मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कई शहरों में छापेमारी की थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह कानून का शासन स्थापित करने और संगठित अपराध को समाप्त करने के लिए दृढ़ है।

---विज्ञापन---

इस रेड को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पत्रकारों से हुई बातचीत में कहा, “हमारी सरकार राज्य में कानून का शासन स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यहां किसी भी आपराधिक या संगठित अपराध की अनुमति नहीं दी जाएगी। हमने अपने बलों और एजेंसियों को सशक्त बनाया है और वे ऐसे तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र हैं।”

बता दें कि अंसारी जमीन हथियाने, हत्या और जबरन वसूली सहित कम से कम 49 आपराधिक मामलों में ईडी की जांच के घेरे में है। उत्तर प्रदेश में उन पर हत्या के प्रयास और हत्या सहित कई मामलों में मुकदमे चल रहे हैं। पुलिस के अनुसार, गाजीपुर जिला प्रशासन ने पिछले हफ्ते 1.901 हेक्टेयर और 6 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के दो भूखंडों को जब्त कर लिया था, जिन्हें कथित तौर पर मुख्तार अंसारी की अवैध कमाई का उपयोग करके खरीदा गया था।

जुलाई में उत्तर प्रदेश पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अफजल अंसारी की 14.90 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी।

First published on: Aug 22, 2022 02:05 PM

संबंधित खबरें