UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां डॉक्टर ने 32 वर्षीय विजय के पेट से 62 चम्मच निकाले हैं। इस शख्स का ऑपरेशन करीब 2 घंटे तक चला। डॉक्टर राकेश खुराना ने बताया कि वह शख्स अभी भी आईसीयू में है। वह एक साल से चम्मच खा रहा था।
क्या है पूरा मामला
मुजफ्फरनगर थाने के मंसूरपुर क्षेत्र के ग्राम बोपड़ा के रहने वाले 40 वर्षीय विजय को पेट में तेज दर्द होने पर मुजफ्फरनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने जब उसकी जांच की तो वह हैरान रह गए। डॉक्टरों ने विजय के परिवार को बताया कि उसका तुरंत ऑपरेशन करना होगा। इसके बाद जब विजय का ऑपरेशन किया गया तो उसके पेट से स्टील के चम्मच निकले। यह चम्मच ऐसे थे, जिसके खाने वाले यानी आगे के हिस्से नहीं थे।
अभी पढ़ें – MP: उज्जैन में PFI पर तीसरी बार कार्रवाई, इन जगहों को किया गया सील
62 चम्मच निकलने पर हर तरफ चर्चा
डॉक्टरों ने विजय के पेट से एक के बाद एक 62 चम्मच निकाले और ऑपरेशन का वीडियो भी बनाया। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा मामला उन्होंने पहली बार देखा है। कोई इतने चम्मच क्यों खाएगा?
अभी पढ़ें – Lakhimpur Kheri News: हादसे में 8 नहीं 6 लोगों की हुई मौत, PMO की ओर से की गई बड़ी घोषणा
हालांकि, विजय के परिवार से किसी ने बताया कि वह ड्रग्स का आदी था। इस लत से छुटकारा पाने के लिए उन्हें नशामुक्ति केंद्र भी भेजा गया था। परिवार का आरोप है कि वहां विजय को चम्मच खिलाए गए हैं। मरीज के स्वजन ने शामली के नशा मुक्ति केंद्र में युवक को जबरन चम्मच खिलाने की बात कही है। नशा मुक्ति केंद्र में विजय लगभग एक महीना रहा।
बता दें कि आपरेशन के बाद से मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टर राकेश खुराना ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ‘जब युवक से पूछा गया कि क्या उसने उन चम्मचों को खाया तो वह इसपर सहमति जताने लगा। यह रोगी युवक एक साल से चम्मच खा रहा था।’
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें