---विज्ञापन---

यूपी की जनता त्रस्त… अफसर ‘लूडो’ खेलने में व्यस्त, ऐसे उड़ रहीं सीएम योगी के निर्देशों की धज्जियां

UP Government Officers playing Ludo: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से लगातार प्रदेश की जनता की समस्याओं के निस्तारण को लेकर आए दिन सख्ती के साथ कड़े निर्देश जारी करते हैं। बावजूद इसके प्रदेश के अलग अलग विभागों में तैनात अफसरों की ओर दिखाई जा रही लापरवाही सीएम योगी के सख्त रवैये पर […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 8, 2023 09:39
Share :
UP Government Officers playing Ludo

UP Government Officers playing Ludo: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से लगातार प्रदेश की जनता की समस्याओं के निस्तारण को लेकर आए दिन सख्ती के साथ कड़े निर्देश जारी करते हैं। बावजूद इसके प्रदेश के अलग अलग विभागों में तैनात अफसरों की ओर दिखाई जा रही लापरवाही सीएम योगी के सख्त रवैये पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। ताजा मामला यूपी के हापुड़ जिले का है, जहां से जुड़ा एक वीडियो शनिवार से सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए बैठे अफसर सीएम योगी के निर्देशों का मजाक बनाते हुए ड्यूटी के दौरान लूडो खेलते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, वीडियो के वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया पर योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं।

 

---विज्ञापन---

समाधान दिवस पर ‘लूडो में समाधान’ निकाल रहे थे अफसर

आपको बताते चलें कि यह पूरा मामला यूपी के हापुड़ जिले का है, जहां बीते शनिवार को सुबह 10 बजे से जिले की तीनों तहसीलों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। अन्य तहसीलों की तरह ही जिले की धौलाना तहसील के सभागार में भी एडीएम न्यायिक की अध्यक्षता में समाधान दिवस शुरू हुआ था। समाधान दिवस के दौरान सभागार में जिले के एडिशनल एसपी और धौलाना एसडीएम भी वहां मौजूद थे और स्थानीय लोग अपनी शिकायतों को लेकर उनके निस्तारण के लिए वहां पहुंच रहे थे। बता दें कि फरियादी अधिकारियों से शिकायतों के निस्तारण की गुहार लगा रहे थे लेकिन इसी दौरान संपूर्ण समाधान दिवस में एक अफसर को ड्यूटी के दौरान मोबाइल में लूडो खेलते हुए देखा गया। अधिकारी की ओर से लूडो खेलने का नजारा किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

लूडो खेलने वाले अफसर को जारी हुआ ‘कारण बताओ नोटिस’

---विज्ञापन---

लूडो खेलने वाले अफसर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद हापुड़ के जिलाधिकारी के आदेश पर मोबाइल पर गेम खेलने वाले अवर अभियंता लघु सिंचाई विभाग सुशील कुमार को एसडीएम की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही उनसे 48 में नोटिस का जवाब मांगा गया है। जानकारी के अनुसार, धौलाना तहसील में एडीएम न्यायिक ज्योत्सना बंधु की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ था, जिसमें कुल 29 शिकायत आईं थी। समाधान दिवस के दौरान दौरान कुछ अफसर गैर हाजिर भी रहे।

 

वायरल वीडियो पर लोगों ने प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स की ओर से अलग अलग तरह की टिप्पणियां भी शुरू हो गई। वायरल वीडियो पर @subodhjain1 नाम के यूजर ने लिखा, ‘जिसको समस्या होती है वह ही समस्या की गहराई को जानता है बाकी सब तो ………….और ये जो लूडो खेल रहे हैं अफसर, अगर इनके पास कोई इनकम टैक्स का नोटिस आ जाए तो अभी हवाइयां उड़ जाएंगी’। वहीं, इस मामले को @apsdelhi नाम के एक यूजर ने जाति के एंगल से जोडते हुए लिखा कि ‘अब समय आ गया है कि ऐसे अफसरों व कर्मचारियों की हरकतें उनकी जाति के साथ बताई जानी चाहिये। तभी लोगों को पता चलेगा कि जनता की न सुनने वालों का वर्ग क्या है? यदि आरक्षित वर्ग की संख्या अधिक है तो आरक्षण जनविरोधी है’।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 08, 2023 09:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें