जूनागढ़: गुजरात के जूनागढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आशा वर्कर्स के कुछ लोग मुझसे मिलने आए थे। मैंने सारी बातें समझ ली हैं। आप मुझे जिता दो, मैं तीन महीने में आपकी सारी मांगे पूरी कर दूंगा। मैं यहां किसी को हराने नहीं आया हूं। मैं सीधा-साधा आदमी हूं। मैं एक-एक गुजराती को जिताने आया हूं। अब ऐसा लग रहा है कि गुजरात के अंदर कुछ अदभुत हो रहा है। ऐसा लग रहा है, जैसे भगवान झाड़ू चला रहा है। चारों तरफ लोगों में उत्साह है। अगर आप लोगों ने हमें पांच साल का एक मौका दिया, तो आपके प्यार का सारा कर्ज उतार दूंगा।
दिसंबर के महीने में सरकार बनेगी, तो सबसे पहले भ्रष्टाचार खत्म करेंगे। गुजरात में बहुत भ्रष्टाचार हैं। गुजरात सरकार का 2.5 लाख करोड़ रुपए का बजट है और आपके उपर इन्होंने 3.5 लाख करोड़ रुपए का कर्जा चढ़ा दिया है। 27 साल से इनकी सरकार है और 27 साल से हर साल का बजट 2.5 लाख करोड़ रुपए का है। इतना पैसा कहां गया? हर चीज पर टैक्स लगता है। अरबों-खरबों ये इकट्ठा करते हैं। ये पैसा कहां जाता है। ये सारा पैसा इनके स्विस बैंकों में जाता है। एक-एक नेता ने 10-10 कोठियां बना रखी है। बेनामी जमीनें खरीद रखी है। इन्होंने इतना पैसा इकट्ठा कर लिया है कि इनकी सात पीढ़ियां घर बैठे खाएंगी। फिर भी कहते हैं कि घाटे में बजट चल रहा है। इसे बंद करेंगे।
अभी पढ़ें – भाजपा सांसद सुशील मोदी का दावा, ‘कांग्रेस का नया अध्यक्ष गांधी परिवार के हाथों की कठपुतली होगा’
दिसंबर के बाद से मुख्यमंत्री, कोई मंत्री या विधायक पैसा नहीं खाएगा और किसी अफसर को पैसा नहीं खाने देंगे। एक-एक पैसा पैसा जनता पर खर्च किया जाएगा। पंजाब में भगवंत मान का एक मंत्री थोड़ी गड़बड़ कर रहा था। इन्होंने उसको जेल भेज दिया। मीडिया और विपक्ष को भी पता नहीं था। आम आदमी पार्टी इतनी कट्टर ईमानदार पार्टी है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तो कोई चोरी नहीं करने देंगे और इन्होंने जितनी चोरी कर रखी है, वो सारा पैसा वापस लेंगे। गुजरात के एक-एक पैसे का इनसे हिसाब लेंगे।
पुराने जितने भी घोटाले कर रखे हैं, इनसे सारा पैसा वापस लेंगे। दिसंबर के बाद आपको किसी भी सरकारी दफ्तर में काम कराने के लिए रिश्वत देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसी व्यवस्था करेंगे कि सरकार आपके घर आकर आपका काम करके जाएगी। दिल्ली में हमने यह लागू कर दिया है, गुजरात में भी लागू करेंगे। अभी तक जितने पेपर लीक हुए हैं, उसमें जरूर कोई न कोई बड़ा नेता शामिल है। 2015 के बाद से जितने पेपर लीक हुए हैं, सबकी जांच कराएंगे और जितने बड़े-बड़े नेता शामिल हैं, सबको जेल भेजेंगे। तलाटी के पेपर में 25 लाख बच्चों ने आवेदन किया था, जिसे इन्होंने रद कर दी। हमारी सरकार बना दो, फरवरी में तलाटी का पेपर करा दूंगा।
दिसंबर में हमारी सरकार बनने के बाद 6 महीने के अंदर सारी सड़कें बनवा देंगे
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के डेढ़ महीने रह गया है। अब इनके बड़े-बड़े नेता पूरे देश से आएंगे। कांग्रेस और भाजपा दोनों मिलकर एक जैसी गालियां देते हैं। सरकार की एक गुप्त रिपोर्ट आई है। वो रिपोर्ट कह रही है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की भारी बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है। तबसे ये लोग पागल हो गए हैं। इन्होंने हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया। अब ये शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने वाले हैं। मनीष सिसोदिया वो आदमी हैं, जिन्होंने सरकारी स्कूल शानदार बनाकर बच्चों का भविष्य बना दिया। हमें इनकी जेल से डर नहीं लगता है। कितने दिन जेल में रखेंगे। बाहर निकल कर फिर अच्छा काम शुरू कर देंगे।
आजकल भाजपा वालों ने एक और काम शुरू किया है। वो आकर आपके कान में बोलेंगे कि ये लोग अच्छे तो हैं, लेकिन इस बार नहीं, अगली बार। अगर ऐसा कोई आकर बोले, तो समझ जाना कि वो भाजपा का है और उसको बोलना कि अगली बार नहीं, इसी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है। 27 साल के बाद इनको बहुत ज्यादा अहंकार हो गया है। ये लोग गुंडागर्दी और गाली-गलौंच करते हैं। इनके खिलाफ कोई कुछ बोल दे, तो मारपीट करने पर उतर आते हैं।
आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तो जनता की सरकार बनेगी, जो जनता कहेगी, वही सरकार करेगी। जनता के हिसाब से काम होगा। किसी नेता और मुख्यमंत्री की नहीं चलेगी। कांग्रेस को वोट देने से कोई फायदा नहीं है। अपना वोट बेकार करेंगे। अपने बच्चों भविष्य के लिए आम आदमी पार्टी को वोट देना। जूनागढ़ में सारी सड़कें टूटी पड़ी हैं। दिसंबर में सरकार बनेगी और 6 महीने में सारी सड़कें बनवा देंगे। वैसे कागजों में सड़कें बन चुकी होंगी। ये लोग सारा पैसा खा गए होंगे। कागज में सड़क बन जाती है और पैसा खा जाते हैं और जनता को सड़क नहीं मिलती है।
हम स्कूल, अस्पताल, बिजली, सड़क की बात करते हैं, लेकिन ये लोग जाति-धर्म की बात करते हैं
गांधीधाम में जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मैंने सुना था कि कच्छ के लोग इंकलाबी हैं। कच्छ वाले जो फैसला कर देते हैं, पूरा गुजरात वही फैसला करता है। मैंने आज यह देख भी लिया कि यहां वही जय-जवान, जय-किसान के नारे लग रहे हैं, जो पंजाब में लगते थे और आज भी लगते हैं। इसका मतलब यह है कि कच्छ के लोगों की समस्याएं भी गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई की ही है, जो पूरे देश की है। 28 सितंबर को अभी शहीद भगत सिंह का जन्म दिन था। उनको आजादी कैसे आएगी, इसकी चिंता नहीं थी। उनको यकीन था कि आजादी तो मिलेगी ही, लेकिन आजादी के बाद देश कौन से हाथों में जाएगा और उनकी यह चिंता बिल्कुल सही था। हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, लेकिन हमारे घरों में आजादी नहीं पहुंच सकी, क्योंकि वो आजादी इनके महलों और लालबत्ती वाली गाड़ियों में रह गई।
आज अरविंद केजरीवाल जी की अगुआई में आम आदमी पार्टी उसी लड़ाई को लड़ रही है। लेकिन ये हमें आने नहीं देते हैं। हम कोई होटल, मैरिज प्लेस बुक करते हैं, तो उनको धमका कर डरा देते हैं। ये केजरीवाल से नहीं डरते हैं, ये जनता से डरते हैं। भाजपा वालों को यही जनसभा करने में 10-15 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। बसों में लाते हैं, खाना खिलवाते हैं और मोदी-मोदी का नारा लगवाते हैं। उनको बहुत काम करना पड़ता है। हमारे यहां कुछ नहीं करना पड़ता है। सिर्फ केजरीवाल जी का नाम लेना पड़ता है, लोग अपने आप आ जाते हैं।
क्योंकि हम स्कूल, अस्पताल, बिजली, सड़क की बात करते हैं, लेकिन ये जाति-धर्म की बात करते हैं। ये लोग दिल्ली में दो बार हारे। इन्होंने दिल्ली में धर्म की बहुत बातें की, लेकिन दिल्ली वालों ने इनको इन्कार कर दिया। दिल्ली वालों ने कहा कि हमें केजरीवाल के स्कूल-अस्पताल अच्छे हैं, हमें इलाज, बिजली और पानी अच्छा मिल रहा है। हम तो केजरीवाल को वोट डालेंगे। मैं हैरान हूं कि इनको 27 साल हो गए। हर साल पेड़ भी अपने पत्ते बदल लेता है। इस बार इनको बदलो।
अभी पढ़ें – पीएम मोदी ने अखिलेश से जाना मुलायम सिंह यादव की कुशलक्षेम, दिया हरसंभव मदद का आश्वासन
आज पंजाब में 51 लाख लोगों का बिजली का बिल आ रहा है जीरो
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पहले आपके पास कोई विकल्प नहीं था। कांग्रेस का हाल सब देख ही रहे हैं। उनके यहां कोई अध्यक्ष बनने को तैयार नहीं है। कांग्रेस सबसे पुरानी राष्ट्रीय पार्टी है, लेकिन दिल्ली में पिछले दो चुनावों से उसकी जीरो सीट है। वो जिस इलाके में रहते हैं, उस इलाके के विधायक सीएम अरविंद केजरीवाल जी हैं। जनता कभी भ्रष्ट नहीं होती, नेता भ्रष्ट होते हैं। हमारे देश के नेता इस देश में खाते हैं, इसीलिए उनके विदेश में खाते हैं। पंजाब में छह महीने सरकार बने हुए हैं। एक जुलाई से 300 यूनिट प्रति माह मुफ्त है। पंजाब में 74 लाख मीटर लगे हैं, उनमें से 51 लाख लोगों का जीरो बिल आया है। हमने भ्रष्टाचार बंद कर दिया है। पैसे बचने लगे हैं। उसी पैसे को जनता को दे रहे हैं। उससे स्कूल, अस्पताल, सड़कें बना रहे हैं। रेडराज बंद कर दिया है। क्या किसी को 15 लाख रुपए मिले। 15 लाख का जुमला था।
आजकल जुमलों की फैक्ट्री चल गई है। उसमें नए-नए जुमले बन रहे हैं कि कौन से जुमलों से लोगों की भावनाएं भड़क सकती है। इनके जुमलों में मत आना। इस झाड़ू से पहले हम मकान और दुकान साफ करते थे, अब अरविंद केजरीवाल की अगुआई में झाड़ू से पूरा हिन्दुस्तान साफ किया जाएगा और राजनीतिक गंदगी उठाकर बाहर फेंक देंगे। जब आप वोट देने जाना, तो मेरी एक बात याद रखना कि ईवीएम का जो बटन है, वो न पंजे, न फूल, न हाथी, न तीर-कमान और न झाड़ू का है, वो बजट आपके बच्चों के भविष्य का बटन है। सही बटन दबाओगे, परिवार का भविष्य बन जाएगा और पहले वाली गलतियां करोगे, तो पांच साल और सही। अंग्रेजों ने हमें 200 साल की इकट्ठे गुलामी दी, ये हमें पांच-पांच साल की किश्तों में दे रहे हैं।
दिसंबर के बाद जरूर आएंगे केजरीवाल जी वाले सच्चे दिन
वहीं, जूनागढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान ने कहा कि एक ही हमारे पास कोयला, हर किस्म का मौसम है, ईमानदार लोग हैं, सिर्फ सच्ची और ईमानदार नीयत वाली सरकारों की कमी है। दिसंबर में वो भी पूरी हो जाएगी। मुझे यह नहीं पता है कि आपके अच्छे दिन आए हैं या नहीं आए हैं, लेकिन दिसंबर के बाद केजरीवाल जी वाले सच्चे दिन जरूरत आने वाले हैं। ये लोग हमें जानबूझ कर पढ़ाना नहीं चाहते हैं।
इनको पता है कि गरीब का बच्चा शिक्षित हो गया, तो बड़ा अफसर हो गया। उसके घर की गरीबी दूर हो जाएगी और गरीबी दूर हो गई, तो नेताओ के महलों के सामने हाथ में अर्जी लेकर लाइन लगाकर कौन खड़ा होगा। इसलिए ये जानबूझ कर हमारे बच्चों को पढ़ने नहीं देते हैं। अरविंद केजरीवाल आईआरएस थे, इनकम टैक्स में बहुत पैसे कमा सकते थे। हमें इसलिए राजनीति में आना पड़ा, क्योंकि ये बहुत निकम्मे निकले। हम आप लोगों में से हैं।
आप जैसे हैं और आप के जैसे ही रहेंगे। इनसे डरना नहीं। ये लालच भी देते हैं। अपनी मर्जी से वोट देना। बाहर से भले ही उनकी रैली में चले जाओ और उनका झंडा भी लगा लेना। अगर ये पैसे दें, तो मना मत करना। आपके ही लूटे हुए हैं।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By