विनोद जगदाले, मुंबईः महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां के गोंडपिम्परी तालुका के करंजी गांव में पुल न होने की वजह लोगों को शव यात्रा के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। गांव में पुल ना होने की वजह से अंतिम संस्कार के लिए शव को श्मसान भूमि तक ले जाने के लिए लोगों को घुटने भर के पानी से होकर गुजरना पड़ा है।
वैसे तो महाराष्ट्र से इस तरह की तस्वीर पहले भी सामने आ चुकी है, लेकिन यह तस्वीर इसलिए चिंताजनक है कि करंजीगांव से महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री और मौजूदा समय मे कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टिवार आते है और यहीं उनका जन्मस्थान भी है। इस तस्वीर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश का ग्रामीण क्षेत्र अब भी कितना पीछे हैं।
पूर्व मंत्री के करंजी गांव में श्मसान भूमि के लिए जाने वाले रास्ते में एक बड़ा सा नाला आता है। यहां सड़क के नाम पर छोटी छोटी कच्ची सड़क है। लेकिन बाढ़ की वजह से पानी भर गया है। इसी बीच गांव में रहने वाले रवि अतराम की मौत हो गई। जब उनकी अंतिम यात्रा घर से श्मशान भूमि के लिए निकली तो लोगों को शव को बाढ़ के घुटने भर पानी से लेकर जाना पड़ा। 5000 की आबादी वाले इस गांव में शमशान घाट का निर्माण कराया गया था। लेकिन नाले के ऊपर से पुल का निर्माण कार्य अभी तक लटका पड़ा है। कई बार करंजी गांव ग्रामपंचायत ने विजय वडेट्टिवार के मंत्री रहते हुए पुल बनाने की मांग की, लेकिन अभी तक गांव में पुल नही बन पाया है।
पूर्व मंत्री के गांव में नही है सड़क, अंतिम संस्कार के लिए घुटने तक पानी मे ले जाना पड़ा शव चंद्रपुर जिले के गोंडपिम्परी तालुका के करंजी गांव की घटना
@news24tvchannel #Maharashtra pic.twitter.com/PHw2UZc0Yo---विज्ञापन---— Vinod Jagdale (@iamvinodjagdale) August 12, 2022
गांव से चौंकाने वाली तस्वीर कांग्रेस द्वारा आयोजित की गई आज़ादी की गौरव यात्रा के महज दो दिन बाद सामने आई है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के तीन विधायक मौजूद थे। अगर विजय वडेट्टिवार की बात करे तो करंजीगांव उनका जन्मस्थान है, यहां से उनका अधिक लगाव है। इस लिए उन्होंने आज़ादी की गौरव यात्रा की शुरुआत इसी गांव से की थी। लेकिन इस तरह की तस्वीर सामने आने के बाद ग्रामीण विकास के तमाम दावों की पोल खोल रहा है।