जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर से सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग उठ रही है। यह मांग भी किसी और ने नहीं बल्कि गहलोत गुट के माने जानें वाले MLA और एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने की है। उन्होंने कहा कि, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अब पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाना चाहिए और सचिन पायलट को यदि मुख्यमंत्री बना दिया जाए तो इसमें किसी को दिक्कत नहीं है। बैरवा का यह बयान अपने आप में राजस्थान में आगामी समय में होने वाले बदलाव के संकेत दे रहा है।
मालूम हो कि बैरवा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के कयास लगाए जा रहे हैं और आने वाले दिनों में राजस्थान की राजनीति में कई बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। वहीं बता दें कि विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा गहलोत खेमे से आते हैं जिन्होंने अब पाला बदलकर पायलट के लिए पैरवी की है।
बैरवा ने आगे कहा कि सचिन पायलट जब मानेसर गए थे तो पार्टी उनसे पूरे वादे कर वापस लायी और उनकी जो समस्याएं थीं वह भी खत्म हो गईं। अब राजस्थान में जो स्थिति चल रही है उसमें निश्चित रूप से सचिन पायलट को अगर मुख्यमंत्री बनाया जाता है, तो इसमें दिक्कत क्या है? बैरवा ने कहा कि आज राजस्थान का युवा और सचिन पायलट की जाति के 100% लोग उनके साथ खड़े हैं और जिस तरह से सोशल मीडिया या आम लोगों की जो भावना सामने आ रही है, उसके अनुरूप ही हमें काम करना चाहिए।
खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि अशोक गहलोत हमारे पुराने नेता हैं। 40 साल से वह राजनीति में हैं और 20 साल से तो वह मुख्यमंत्री समेत बड़े पदों पर हैं। अब अगर राजस्थान में बदलाव की कोई बात हो तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद बड़े नेता हैं। उनको खुद यह बात देखनी चाहिए और नई पीढ़ी और सेकेंड लाइन को तैयार करना चाहिए।
आगे उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से हमें मिल रही है जानकारी की गहलोत को राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद मिल रहा है उन्हें लेना चाहिए ,बड़ा पद है। आज जो हालात हैं उनमें सत्ता लाने में कोई एक व्यक्ति समर्थ नहीं है, इसलिए हर जाति के नेताओं को आगे लाना चाहिए। जिनको पार्टी ने बहुत कुछ दिया अब उन्हें पार्टी के लिए त्याग करना चाहिए।