Terrorist Arrested: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से गिरफ्तार किए गए मोहम्मद नदीम को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) की शनिवार को विशेष अदालत में पेश किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद नदीम को जैश-ए-मोहम्मद ने नूपुर शर्मा की हत्या का काम सौंपा था। पुलिस और जांच एजेंसियों ने नदीम से पूछताछ की है, जिसके बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं। नदीम जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान के सीधे संपर्क में था।
पुलिस और जांच एजेंसियों ने बरामद की चैट
प्रदेश के एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने अपने बयान में कहा कि आरोपी मोहम्मद नदीन यूपी के सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र के कुंडा कला गांव का रहने वाला है। वहीं यूपी एटीएस के अनुसार, नदीम पाकिस्तान में आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान के साथ व्हाट्सएप, टेलीग्राम और फेसबुक मैसेंजर जैसे माध्यम से संपर्क में था। एडीजी ने दावा किया है कि पुलिस और जांच एजेंसियों ने नदीम के फोन से चैट और वॉयस मैसेज बरामद किए हैं, जो उसने पाकिस्तान और अफगानिस्तान आतंकी संगठनों को भेजे थे।
UP | ATS nabbed a Mohd Nadeem from Saharanpur, who had links with JeM. He was planning on conducting terrorist activities in many places in UP. He was connected with Pakistani handlers via online methods to conduct terrorist activities: ADG Prashant Kumar (1/3) https://t.co/SeR4s1qN7l pic.twitter.com/vEg1IxKqUA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 13, 2022
---विज्ञापन---
चाकू से एकाकी हमले की प्रशिक्षण लिया
एडीजी ने बताया कि पूछताछ के दौरान नदीम ने स्वीकार किया है कि वह 2018 से जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य हकीमुल्लाह से ऑनलाइन संपर्क में आया था। तभी से उसके सीधे संपर्क में था और संगठन ने उसे स्पेशल ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान और सीरिया बुलाया था। इतना ही नहीं हकीमुल्लाह ने नदीम को एक अन्य सदस्य सैफुल्ला से मिलवाया। उन्होंने भारत से वर्चुअल आईडी बनाई और उन्हें पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के संचालकों को भेज दिया। सैफुल्ला ने उसे आईईडी बनाने के लिए एक मैनुअल दिया। उसे चाकू से एकाकी हमले के लिए भी प्रशिक्षित किया था।