Shrikant Tyagi case: उत्तर प्रदेश के नोएडा में चल रहे श्रीकांत त्यागी प्रकरण में एक और नया मोड़ सामने आया है। अब सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने नोएडा पुलिस कमिश्नर को 11.50 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेज दिया है। आपको बता दें कि श्रीकांत की एक कार पर विधानसभा पास लगा हुआ था। इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया था कि यह पास स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा दिया गया है।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर ने वि.स. पास को लेकर श्रीकांत त्यागी प्रकरण में बिना जांच-पड़ताल किये गैर जिम्मेदाराना हरकत कर प्रेस के माध्यम से पूरे देश में मेरी छवि-प्रतिष्ठा एवं लोकप्रियता को धूमिल करने का प्रयास किया, उसके परिप्रेक्ष्य में मानहानि करने सम्बन्धी कानूनी नोटिस भेजी। pic.twitter.com/ESAM72R9bE
---विज्ञापन---— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) August 13, 2022
स्वामी प्रसाद ने कहा, उनको बदनाम करने की कोशिश है
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने वकील के माध्यम से नोएडा के पुलिस कमिश्नर को एक नोटिस भेजा है। इसमें कमिश्नर के खिलाफ 11.50 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया गया है। साथ ही स्वामी प्रसाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसे साझा किया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर ने वि.स. पास को लेकर श्रीकांत त्यागी प्रकरण में बिना जांच-पड़ताल किए गैर जिम्मेदाराना हरकत कर प्रेस के माध्यम से पूरे देश में मेरी छवि-प्रतिष्ठा एवं लोकप्रियता को धूमिल करने का प्रयास किया, उसके परिप्रेक्ष्य में मानहानि करने सम्बन्धी कानूनी नोटिस भेजी।’
श्रीकांत त्यागी मामला: स्वामी प्रसाद मौर्य ने नोएडा पुलिस कमिश्नर को भेजा मानहानि का नोटिस
◆मीडिया के जरिए बदनाम मुझे बदनाम किया गया, श्रीकांत ने नहीं, कमिश्नर ने मेरा नाम उछाला, मेरा जनाधार बढ़ा हुआ है, BJP इससे घबराती है' pic.twitter.com/NXGySZbtet
— News24 (@news24tvchannel) August 13, 2022
पूरे मामले को साजिश बताया
इस प्रकरण को स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा की साजिश बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब उन्हें बदनाम करने की साजिश है। जबकि श्रीकांत त्यागी के सत्ता पक्ष के कई बड़े नेताओं के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उनके बारे में किसी ने कुछ नहीं कहा है। आपको बता दें कि नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में एक महिला के साथ कथित नेता श्रीकांत त्यागी ने अभद्रता और मारपीट कर दी थी।
मेरठ से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था श्रीकांत को
मामला तूल पकड़ा तो लखनऊ से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। काफी दिनों की खींचतान के बाद श्रीकांत त्यागी को मेरठ से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने श्रीकांत त्यागी को मीडियो के सामने पेश करते हुए मामले की जानकारी दी। इसमें श्रीकांत की कार पर लगे विस पास के बारे में जानकारी दी गई थी। जिसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने नोटिस भेजने की कार्रवाई की है।