---विज्ञापन---

Shahjahanpur: गैंगरेप के बाद जन्मे बेटे ने 27 साल बाद मां के गुनहगारों को दिलाई सजा

Shahjahanpur News: आपने अभी तक सिर्फ फिल्मों ही देखा होगी कि एक बेटा अपनी मां या पिता के साथ हुए जुल्म का कई वर्षों बाद दुश्मनों से बदला लेता है, लेकिन उत्तर प्रदेश में ऐसा ही एक मामला असल जिंदगी में भी देखने को मिला है। यहां गैंगरेप के बाद जन्मे बेटे ने 27 साल […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 4, 2022 17:09
Share :

Shahjahanpur News: आपने अभी तक सिर्फ फिल्मों ही देखा होगी कि एक बेटा अपनी मां या पिता के साथ हुए जुल्म का कई वर्षों बाद दुश्मनों से बदला लेता है, लेकिन उत्तर प्रदेश में ऐसा ही एक मामला असल जिंदगी में भी देखने को मिला है। यहां गैंगरेप के बाद जन्मे बेटे ने 27 साल बाद अपनी मां के गुनहगारों को सजा दिलाई है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने भी एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरे की तलाश में दबिश दी जा रही है।

तीन माह पहले दर्ज कराया था मुकदमा

जानकारी के मुताबिक मुकदमा तीन महीने पहले शाहजहांपुर के थाना सदर में दर्ज कराया गया है। मुकदमे में आरोप लगाया था कि वह (पीड़िता) वर्ष 1994 में शाहजहांपुर में अपनी बहन के घर रहती थी। जहां उसी मौहल्ले में रहने वाले मोहम्मद रजी और गुड्डू ने उसके साथ गैंगरेप किया था। रिपोर्ट्स के मुताबित युवती (27 साल पहले) के जीजा का शाहजहांपुर से ट्रांसफर हो गया था। इस वारदात के बाद पीड़िता ने एक पुत्र को जन्म दिया। अपने कलेजे के टुकड़े को हरदोई के एक दंपति को दे दिया।

---विज्ञापन---

लखनऊ में शादी की, लेकिन पति ने भी छोड़ दिया

इसके बाद पीड़िता लखनऊ में आकर रहने लगी। लखनऊ में उसने एक व्यक्ति से शादी कर ली, लेकिन जब पति को उसके अतीत के बारे में पता चला तो उसने भी उसे छोड़ दिया। फिर हरदोई में रहने वाला उसका बेटा भी उसके साथ आकर रहने लगा। जब इस बेटे को अपनी मां के साथ हुए जुल्मों की कहानी पता चली तो उसने मां से कहकर दोनों आरोपियों के खिलाफ लखनऊ के थाना सदर में मुकदमा दर्ज कराया।

एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

इंस्पेक्टर धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि तीन माह पहले मोहम्मद रजी और गुड्डू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। लखनऊ के ईदगाह के पास से मोहम्मद रजी को गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने डीएनए जांच के आधार पर 27 साल के बाद मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रजी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरोपित गुड्डू की तलाश की जा रही है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 04, 2022 05:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें