Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर भारत में सुर्खियों में है। उसे फिल्म ऑफर हुई और नौकरी का भी वादा किया गया है। इस बीच अभिषेक सोम नाम के शख्स ने सीमा हैदर और प्रोड्यूसर अमित जानी का पाकिस्तान जाने का टिकट करा दिया है। दोनों की पाकिस्तान की टिकट कराकर अभिषेक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। सीमा के फिल्म में काम करने के साथ-साथ भारत में घुसपैठ करने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। अब लोग आवाज उठा रहे हैं कि सीमा अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत की सीमा में घुस आई है। बता दें कि भारत में घुसपैठ करने के लिए सीमा हैदर और सचिन मीणा के ऊपर एक मामला न्यायालय में विचाराधीन है तो वहीं जांच एजेंसियां अभी भी जांच में जुटी हुई है।
पाकिस्तानी सीमा और फिल्म दोनों से लोगों की नाराजगी
जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस के प्रोड्यूसर अमित जानी को लगातार धमकियां मिल रही हैं। दरअसल अमित जानी ने सीमा हैदर को अपनी फिल्म ए टेलर मर्डर स्टोरी में रो एजेंट का रोल दिया है। साथ ही सीमा और सचिन की प्रेम कहानी पर कराची टू नोएडा फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया है। साथ ही फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया और फिल्म के किरदारों के लिए ऑडिशन भी लिए जा रहे हैं। अब तरीके से सीमा के भारत पहुंचने उसके बाद यहां पर फिल्में कम मिलने तथा उसे पर फिल्म बनाई जाने पर देशभर में विरोध के सुर तेज होने लगे हैं।
रबूपुरा कस्बे की रहने वाली मिथिलेश भाटी जोकि झींगुर वाली आंटी के नाम से मशहूर हैं। वह पहले ही सचिन और सीमा पर अपना विरोध दर्ज करा चुकी हैं तो वही फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी को अभिषेक सोम और मोनू मानेसर के नाम से धमकी भरे ऑडियो वीडियो भेजे गए हैं।
प्रोड्यूसर हुआ सीमा पर मेहरबान
सीमा हैदर के लिए प्रोड्यूसर अमित जानी ने एक के बाद एक कई गिफ्ट देने का वादा कर दिया है। पहला गिफ्ट तो सीमा हैदर को अपनी फिल्म में ड्रॉ एजेंट का रोल दे कर दे दिया । वही दूसरा सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कथा पर फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया ऐलान के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी और सीमा हैदर दोनों ही सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि सीमा हैदर के सामने फिल्म में काम करना जब तक एक चुनौती है। जब तक की सीमा हैदर को स्टेट और सेंट्रल की सुरक्षा एजेंसियां क्लीन चिट नहीं दे देती सीमा हैदर के जासूस होने की आशंका पर एजेंसियां अभी भी जांच में जुटी हुई है।
पाकिस्तान का टिकट कटवाया
अभिषेक सोम नाम के ट्विटर यूजर ने अमित जानी की सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कथा पर आने वाली फिल्म का विरोध किया है और इसकी एक शिकायत नोएडा पुलिस को भी दी है साथ ही पोस्टर के साथ सीमा हैदर और अमित जानी कि पाकिस्तान के लिए फ्लाइट की टिकट ट्वीट कर दी है। साथी फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी पर आरोप लगाया है की अमित जानी देश में दंगे करवाना चाहता है इसे पाकिस्तान भेज दिया जाए।सीमा हैदर को लेकर देश की जनता और सुरक्षा एजेंसियों के लिए संसय बना हुआ है कि सीमा हैदर प्रेम दीवानी है या जासूस।
यह भी पढ़ें: जयललिता को याद कर निर्मला सीतारमण ने क्यों चीरहरण का किया जिक्र, जानें 34 साल पुराना किस्सा?