Sambhal Crime News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक गैंगरेप पीड़िता ने आरोपियों की गिरफ्तार न होने और लगातार समझौते का दबाव बनाए जाने पर आत्महत्या कर ली। वहीं सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन-फानन में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश की जा रही है।
12 जुलाई को किशोरी के साथ हुई थी घिनौनी वारदात
जानकारी के मुताबिक जिले के कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला अपने परिवार के साथ रहती है। वह इलाके के एक प्राथमिक विद्यालय में रसोइये का काम करती है। आरोप है कि 12 जुलाई को उसकी नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप हुआ था। किशोरी की मां ने गांव सिसौना के रहने वाले सोवेंद्र और उसके तीन रिश्तेदारों के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस ने सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
अभी पढ़ें – Delhi: प्रदूषण के खिलाफ एक्शन में केजरीवाल सरकार, जल्द आ सकता है ये नया प्लान
UP| Rape victim dies by suicide in Chandausi
Based on her parents' complaint,case registered against 4 people.These people are family members of the accused arrested in the gang rape case &were pressuring the family to compromise. One held&hunt to nab others on:SP Sambhal (24.8) pic.twitter.com/6gWojf20fx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 25, 2022
स्कूल से घर पहुंची तो फंदे पर लटकी मिली बेटी
किशोरी की मां ने बताया कि वह बुधवार दोपहर को अपना काम खत्म स्कूल से करके घर वापस पहुंची था। जहां कमरे में उसकी नाबालिग बेटी फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली। बेटी के शव को देखकर उसकी चीख निकल गई। आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं तत्काल मामले में एक आरोपी की तलाश कर ली है। पुलिस ने आत्महत्या मामले में भी चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाने के एक पुलिसकर्मी पर समझौता कराने के दबाव का आरोप
वहीं आत्महत्या करने वाली किशोरी की मां का आरोप है कि थाने का एक पुलिस कर्मी उसकी बेटी और उस पर आरोपियों से समझौते का दबाव बना रहा था। इसके कारण किशोरी काफी तनाव में थी। पीड़िता ने बताया कि काफी समय पहले उसके पति की मौत हो चुकी है। वह अकेले ही अपने बच्चों को मेहनत मजदूरी करके पाल रही थी। पुलिस ने सोवेंद्र के एक रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश में टीमें लगा दी गई है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By