---विज्ञापन---

गुजरात

Road Accident: गुजरात के महीसागर में टेंपो और कार की जोरदार भिड़ंत, 8 की मौत और 15 घायल 

गुजरात से ठाकुर भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट: गुजरात के महीसागर जिले में लुनावाडा के पास बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, करीब 15 लोग घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार एक टेंपो ओर इंडिका कार की टक्कर जो गई। पलट गया था टेंपो  जानकारी […]

Author Edited By : Amit Kasana
Updated: Feb 22, 2023 18:08
घटनास्थल की तस्वीर
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

गुजरात से ठाकुर भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट: गुजरात के महीसागर जिले में लुनावाडा के पास बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, करीब 15 लोग घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार एक टेंपो ओर इंडिका कार की टक्कर जो गई।

पलट गया था टेंपो 

जानकारी के मुताबिक टक्कर लगने के बाद टेंपो पलट गया था। टेंपो में बड़ी संख्या में लोग थे। यह लोग पास में किसी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसे में पांच लोगों ने मौके पर ही दमतोड़ दिया। वहीं, तीन लोगों की अस्पताल में मौत हो गई।

---विज्ञापन---

खून से लथपथ सड़क पर पड़े थे

घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटनास्थल पर खून से लथपथ लोग पड़े थे। घायल लोगों की मदद के लिए आसपास के लोग पहुंचे। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

---विज्ञापन---
First published on: Feb 22, 2023 05:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.