Rakshabandhan Celebration in Central Jail, भोपाल: देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा हैं। जगह-जगह से लोग राखी बांधने और बंधवाने के लिए अपने भाई और बहन के पास जा रहे हैं। ऐसे ही भाई-बहन के प्यार से भरपूर नजारा भोपाल के सेंट्रल जेल में देखने को मिल रहा है। रक्षाबंधन के अवसर पर भोपाल सेंट्रल जेल में बंद कैदियों की बहनें त्योहार मनाने के लिए जेल पहुंची। जहां कैदियों की बहनों ने उनके हाथों पर राखी बंधी और मिठाई खिलाकर अपना त्योहार मनाया।
हालांकि जेल में बाहर से कुछ भी ले जाने की इजाजत नहीं थी।
कैदियों ने बनाई राखी और मिठाईयां
रक्षाबंधन के त्योहार की खुशी पूरे भोपाल सेंट्रल जेल को रौनक देखते ही बन रही थी। ऐसा इसलिए था क्योंकि शासन ने इस बार जेल के अंदर रक्षाबंधन का त्योहार मनाने इजाजत दें दी। जिसके बाद जेल में त्योहार को लेकर पहले से ही व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई। भोपाल सेंट्रल जेल अधीक्षक डॉ अलका सोनकर ने बताया कि जेल में बंद कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने कि कोशिश जारी है, इस बार रक्षाबंधन पर कैदियों ने खुद अपने हाथों से राखियां और मिठाई बनाई।
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर भोपाल की महिलाओं को बड़ा तोहफा, दिन भर सिटी बसों में फ्री सफर
नियम के साथ जेल में रक्षाबंधन जश्न
भोपाल सेंट्रल जेल अधीक्षक ने पहले ही मीडिया को बताया था कि इस बार जेल में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। लेकिन त्योहार जश्न जेल के नियम और कायदों के अनुसार ही मनाया जाएगा। अधीक्षक ने आगे बताया कि जेल में रक्षाबंधन सेलिब्रेशन को लेकर जेल प्रबंधन ने सारी तैयारी कर ली है। साथ ही जेल में बंद कैदी भाइयों को राखी के लिए आने वाली बहनों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किये गए है। इसके अलावा राखी बांधने आई बहनों के लिए जेल प्रबंधन ने समय सीमा भी तय की गई है, समय सीमा के अनुसार बहनें अपने कैदी भाईयों को राखी बांधने के लिए आ सकती है।