---विज्ञापन---

राजस्थान

Weather Update: जयपुर में सड़कें बनीं दरियां, 6 वर्षीय बच्चा नाले में डूबा, मौत

जयपुर से केजे श्रीवत्सन् की रिपोर्टः राजस्थान में पिछले 24 घंटे से हो रही झमाझम बारिश के चलते कई जिलों में जलभराव हो गया है। रविवार को प्रदेश के 20 जिलों में झमाझम बारिश हुई। सीकर, पाली और जयपुर में कल देर रात से बारिश का दौर जारी है जो कि सुबह 11:00 बजे तक […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 10, 2023 15:24
Jaipur Weather Udpate

जयपुर से केजे श्रीवत्सन् की रिपोर्टः राजस्थान में पिछले 24 घंटे से हो रही झमाझम बारिश के चलते कई जिलों में जलभराव हो गया है। रविवार को प्रदेश के 20 जिलों में झमाझम बारिश हुई। सीकर, पाली और जयपुर में कल देर रात से बारिश का दौर जारी है जो कि सुबह 11:00 बजे तक चलता रहा। मौसम विभाग की मानें तो जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर,कोटा संभाग के जिलों में अगले दो-तीन दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा।

14 जुलाई से फिर सक्रिय होगा मानसून

12 जुलाई से भारी बरसात में कुछ कमी आएगी लेकिन 14 और 15 जुलाई से मानसून पुनः सक्रिय हो जाएगा। राजधानी जयपुर में कल शाम से ही मौसम का मिजाज बदला बदला हुआ नजर आया। आसमान में काली घटा छा गई कुछ देर में तेज बारिश भी शुरू हो गई और देखते ही देखते सड़कें दरिया बन गई। शहर में हुई इस लगातार बरसात ने नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी है। नाले के कचरे के साथ पानी सड़कों पर दिखने लगा। बरसात के कारण जगह-जगह जाम के हालात भी नजर आए।

---विज्ञापन---

नाले में बह गया 6 वर्ष का बच्चा

उधर तेज बारिश के कारण पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया। जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके में 6 वर्षीय बच्चे की नाले में डूबने से मौत हो गई। रोड़ नं. 06 पर एक बच्चा पानी में लोगों को बहता हुआ दिखा। लोगों ने उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण जयपुर के बांधों में भी पानी की अच्छी आवक हो रही है। पूरी तरह सूख चुके छापरवाड़ा बांध में तेज बारिश के कारण 2 फीट पानी आ गया।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 10, 2023 03:24 PM

संबंधित खबरें