Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर थम चुका है। शनिवार को कई जिलों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं उधर बारिश नहीं होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही है। हनुमानगढ़, गंगानगर, नागौर, सीकर, जोधपुर समेत अनेक जिलों में फसलें सूखने शुरू हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की मानें तो प्रदेश में अगले 7-8 दिन तक बारिश की उम्मीद नहीं है।
मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट
मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की ओर शिफ्ट होने से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियाें में कमी रहेगी। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में 26 अगस्त के बाद से मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की मानें तो इस सप्ताह प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने तथा सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। वहीं 1 से 7 सितंबर तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में कमजोर मानसूनी परिस्थितियां जारी रहने तथा सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है।
शनिवार को इन जिलों में हुई बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की मानें तो शनिवार को प्रदेश में बांसवाड़ा, डूंगरपुर को छोड़कर बाकी जगह मौसम साफ रहा। वहीं बांसवाड़ा के कुशलगढ़, बागीडोरा, सज्जनगढ़ में 1 से लेकर 9 मिमी तक बारिश रिकाॅर्ड की गई। बारिश नहीं होने से शनिवार को जयपुर समेत कई जिलों के तापमान में 1 से 1.5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। शनिवार को पिलानी में 36.7 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35.2 डिग्री, धौलपुर में 33.9 डिग्री, गंगानगर में 37.3 डिग्री, चूरू में 35.7 डिग्री, जैसलमेर में 35.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकाॅर्ड किया गया।