---विज्ञापन---

Kota Students Suicide: कोटा में एक ही दिन में मेडिकल के दो छात्रों ने की आत्महत्या, 2 महीने में 9वीं घटना

Kota Students Suicide: कोटा में एक ही दिन मेडिकल के दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 महीने में ये ऐसी 9वीं घटना है। पांच मामले मई महीने में और चार मामले इस साल जून में सामने आए हैं। पहली घटना में, उदयपुर के एक 18 साल के मेडिकल अभ्यर्थी ने मंगलवार […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 23, 2024 14:28
Share :
Kota students suicide, Kota news, student suicide in Kota, medical students suicide
घटनास्थल पर जानकारी जुटाती कोटा पुलिस। फोटो- ANI

Kota Students Suicide: कोटा में एक ही दिन मेडिकल के दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 महीने में ये ऐसी 9वीं घटना है। पांच मामले मई महीने में और चार मामले इस साल जून में सामने आए हैं।

पहली घटना में, उदयपुर के एक 18 साल के मेडिकल अभ्यर्थी ने मंगलवार सुबह अपने छात्रावास के कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक, मेहुल वैष्णव नाम का छात्र राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने कहा कि उन्हें मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

---विज्ञापन---

उदयपुर का रहने वाला था छात्र

मेहुल उदयपुर जिले के सलुम्बर का रहने वाला था और पिछले दो महीने से कोटा के एक कोचिंग संस्थान में NEET की तैयारी कर रहा था। वह विज्ञान नगर इलाके के एक हॉस्टल में रहता था।

घटना के समय मेहुल अपने हॉस्टल के कमरे में अकेला था क्योंकि उसका रूममेट उस रात बाहर गया हुआ था। कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब मेहुल अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके हॉस्टल के साथियों ने केयरटेकर को इसकी जानकारी दी। केयरटेकर द्वारा दरवाजा तोड़ने के बाद मेहुल का लड़का अपने कमरे में लटका हुआ पाया गया। छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

एक अन्य छात्र ने भी फांसी लगाकर दी जान

इसी तरह की एक घटना में, मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे एक अन्य कोचिंग छात्र ने फांसी लगाने के बाद आत्महत्या कर ली। छात्र की पहचान आदित्य के रूप में हुई, जो करीब दो महीने पहले कोटा आया था।

पिछले दो महीनों में कोटा में कुल नौ छात्रों की आत्महत्या से मौत हुई है, जिनमें से पांच मामले मई महीने में और चार मामले इस साल जून में सामने आए हैं।

(indianolafishingmarina.com)

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

rahul solanki

First published on: Jun 28, 2023 09:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें