---विज्ञापन---

राजस्थान

गोगामेड़ी हत्याकांड में NIA का बड़ा एक्शन, पिलानी के गांव से पकड़ा शख्स, रोहित गोदारा से क्या है कनेक्शन?

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case Latest Update: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच एनआईए के हाथों में है।

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Jan 3, 2024 18:30
sukhdev singh Gogamedi murder case NIA Raid Pilani Jherli village Rohit Godara Aid Ashok Meghwal Arrested
sukhdev singh Gogamedi murder case NIA Raid Pilani Jherli village Rohit Godara Aid Ashok Meghwal Arrested

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case Latest Update: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम एक्शन में हैं। एनआईए ने बुधवार को राजस्थान के पिलानी के झेरली गांव में छापा मारा। इस दौरान झेरली गांव से अशोक मेघवाल नाम के शख्स को हिरासत में लिया गया है। एनआईए की टीम ने मेघवाल के कब्जे से हथियार भी बरामद किए हैं।

10 घंटे तक चली कार्रवाई

एनआईए की छापे की कार्रवाई लगभग 10 घंटे तक चली। जानकारी के अनुसार, झरेली गांव से पकड़ा गया अशोक मेघवाल गैंगस्टर रोहित गोदारा के संपर्क में था। उसी ने शूटरों को हथियार सप्लाई किए थे।

---विज्ञापन---

कहा जा रहा है कि इस हत्याकांड में शामिल हथियारों की सप्लाई को लेकर एनआईए की टीम को अहम सुराग मिल गया है। बता दें कि गृह मंत्रालय ने दिसंबर 2023 में हुए गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच एनआईए को सौंपी थी। एनआईए की टीम आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है।

पूछताछ के इसी आधार पर ही NIA की टीम ने अब इस हत्याकांड में लगातार छापे की कार्रवाई की है। इसके तहत बुधवार को हरियाणा, राजस्थान में 31 जगहों पर छापेमारी की गई। माना जा रहा है कि इस दौरान एनआईए की टीम को कई अहम सुराग मिले हैं।

5 दिसंबर को हुई थी हत्या

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या 5 दिसंबर 2023 को उनके घर में की गई थी। उन्हें गोलियों से भून दिया गया था। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करने वाले भगोड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है।

रोहित ने इससे पहले गोगामेड़ी को हत्या की धमकी भी दी थी। इसके बाद उसने शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी के जरिए करणी सेना प्रमुख की हत्या करवाई। इस मामले में दोनों शूटर पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। रोहित गोदारा ने एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस हत्या के पीछे का मकसद उसके काम में दखलअंदाजी बताया था।

ये भी पढ़ें: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने BSP के टिकट पर लड़ा था चुनाव, विवादों से रहा पुराना नाता 

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर केस से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jan 03, 2024 06:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें