---विज्ञापन---

राजस्थान

‘माफी लायक भी नहीं…’, राणा सांगा के खिलाफ बयानबाजी करने पर भड़के भजनलाल शर्मा; सपा को दी ये सलाह

सपा सांसद रामजी लाल सुमन राणा सांगा पर की गई टिप्पणी के बाद दूसरे दलों के नेताओं के निशाने पर हैं। उनके खिलाफ लगातार बयानबाजी की जा रही है। अब मामले में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है। शर्मा ने समाजवादी पार्टी को खास सलाह भी दी है।

Author Reported By : kj.srivatsan Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 25, 2025 17:01
Bhajan Lal Sharma

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा के खिलाफ दिए बयान की निंदा की है। शर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी को अपने सांसद के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। चित्तौड़गढ़ में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद की टिप्पणी माफी लायक भी नहीं है। राणा सांगा दुश्मन को उसके घर में जाकर धूल चटाते थे। आगरा-फतेहपुर सीकरी में मुगलों को कई बार धूल चटाई। पानीपत के युद्ध में मुगलों की सेना को पीछे खदेड़ा था। वो तो बाबर ने धोखे से तोपखाने का उपयोग कर लिया, वरना आज इतिहास और युद्ध का अंजाम कुछ और ही होता।

राणा ने मुगलों को घर में घुसकर मारा

सीएम भजनलाल ने कहा कि खानवा के युद्ध में राणा सांगा ने मुगलों को घर घुसकर मारा। बाबर अगर तोपखाना न चलाता तो उसकी दुर्गति तय थी। राजस्थान ही नहीं, देश के लिए भी महाराणा सांगा ने योगदान दिया। भारतीय संस्कृति, धार्मिक स्वतंत्रता में उनकी भूमिका रही है। उनका हौसला कभी कमजोर नहीं पड़ा। सीएम भजनलाल ने कहा कि महाराणा सांगा के खिलाफ इस तरह के अमर्यादित बयान देने वालों को पहले उनके बलिदान के बारे में जानना चाहिए। मेवाड़ के इतिहास को पढ़ना चाहिए। इसके चलते आज हमारी संस्कृति और धार्मिकता जिंदा है।

---विज्ञापन---

महाराणा प्रताप ने लड़ी स्वाभिमान की लड़ाई

महाराणा प्रताप को लेकर भी भजनलाल शर्मा ने बयान दिया। शर्मा ने कहा कि उन्होंने स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी थी। चित्तौड़ की भूमि आज भी अपने सैनिक स्कूल के जरिए देश को सुरक्षित रखने में बड़ा योगदान दे रही है, जिस पर सभी को गर्व होता है। उन्होंने अपनी सरकार द्वारा चित्तौड़गढ़ के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों का भी उल्लेख किया। शर्मा ने कहा कि राणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट को धरातल पर लाया जा रहा है। 100 करोड़ रुपये की लागत से ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:9 हजार करोड़ से साफ होगी यमुना, टैंकरों के ऊपर लगेंगे GPS; दिल्ली के बजट में 4 बड़े ऐलान

यह भी पढ़ें:हर्षिता ब्रेला केस में सुनवाई 26 मार्च तक टली, दिल्ली की बेटी की लंदन में हुई थी हत्या; जानें मामला

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

Reported By

kj.srivatsan

First published on: Mar 25, 2025 05:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें