---विज्ञापन---

राजस्थान में ‘तूफान’ से 8 लोगों की मौत, सिरोही में हाईवे पर रॉन्ग साइड से आते समय हादसा

Sirohi Accident News: राजस्थान के सिरोही में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि16 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को हाॅस्पिटल पहुंचाया।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 16, 2024 10:07
Share :
Sirohi Road Accident
Sirohi Road Accident

Sirohi Road Accident: राजस्थान के सिरोही में रविवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक राॅन्ग साइड आ रही तूफान गाड़ी टैंकर से टकरा गई। हादसे में तूफान गाड़ी में सवार 8 लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए। हादसा उदयपुर-पालनपुर फोरलेन हाइवे पर पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कैंटर पुलिया के पास हुआ। जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार सभी लोग उदयपुर के उगनासार के रहने वाले थे। वे सिरोही के रास्ते पाली के नाकोड़ा मंदिर में मजदूरी के लिए जा रहे थे।

हादसे की सूचना मिलने पर पिंडवाड़ा थाना अधिकारी, पिंडवाड़ा डीएसपी भंवरलाल चौधरी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। हादसे में तूफान गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए पिंडवाड़ा के सरकारी हाॅस्पिटल में भेजा गया। वहां से उन्हें सिरोही के जिला हाॅस्पिटल रेफर किया गया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः यहां हर साल ‘पति’ बदलती है महिला, मर्दों का लगता है मेला; अगले साल फिर चुनती है नया पार्टनर

ऐसे हुआ हादसा

मामले की जानकारी देते हुए सिरोही के एडिशनल एसपी प्रभु दयाल ने बताया कि सिरोही के लिए पिंडवाड़ा जाते हैं तो हाईवे पर चढ़ते हैं। यहां एक-डेढ़ किलोमीटर पर ही कट है। इसी कट से तूफान गाड़ी ने राॅन्ग साइड की ओर टर्न लिया इस दौरान सामने से आ रहे टैंकर से आमने-सामने की टक्कर हो गई। गाड़ी में 29 लोग सवार थे। इनमें से 8 की मौत हो गई। 16 लोग घायल हुए हैं जबकि 5 सुरक्षित हैं।

---विज्ञापन---

हादसे की जांच कराएंगे

वहीं मामले में सिरोही कलेक्टर अल्पा चौधरी ने कहा हाईवे खोल दिया गया है। स्थिति अंडर कंट्रोल है। दो गंभीर घायलों को उदयपुर रेफर किया गया है। हादसे के पीछे क्या कारण थे? इसकी जांच की जा रही है। भविष्य में ऐसे हादसे न हो इसको लेकर भी प्रयास किए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः 6 श्रद्धालुओं की लाशें देख चीखें निकली; राजस्थान के बूंदी में भीषण सड़क हादसा

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Sep 16, 2024 10:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें