---विज्ञापन---

सचिन पायलट का दो दिवसीय राजस्थान दौरा, टोंक में बोले- हम सबको भाजपा से संभलकर रहने की जरूरत

रविश टेलर (टोंक) Sachin Pilot two-days visit In Tonk: सचिन पायलट आज अपने दो दिवसीय दौरे पर टोंक पंहुचे। जंहा उनका जोरदार स्वागत किया गया। जंहा सचिन पायलट के स्वागत में बुलडोजर की एंट्री देखने को मिली। वही पायलट ने सभा में आए किसान ट्रेक्टर चलाया। सभा के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा […]

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 4, 2023 15:47
Share :
Rajasthan News, Tonk News, Political News, Hindi News

रविश टेलर (टोंक)

Sachin Pilot two-days visit In Tonk: सचिन पायलट आज अपने दो दिवसीय दौरे पर टोंक पंहुचे। जंहा उनका जोरदार स्वागत किया गया। जंहा सचिन पायलट के स्वागत में बुलडोजर की एंट्री देखने को मिली। वही पायलट ने सभा में आए किसान ट्रेक्टर चलाया। सभा के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो जनता के बीच रहता है, वही जनता के दिलो पर राज करता है। सभा में सचिन पायलट ने राजस्थान में सरकार रिपीट होने का दावा करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा ।

सचिन पायलट ने टोंक के अरनिया माल, काबरा, ताखोली,सांखना की सभाओं में कहा कि मुझे नही पता बीजेपी पार्टी किसे उम्मीदवार बनाएगी। वहीं सचिन पायलट ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे विरोधी पार्टी बहुत बड़ी कलाकार है। जब चुनाव करीब आते है तो बीजेपी मुद्दों की चर्चा करती ही नहीं है। उन्हें चर्चा करनी है, तो हिन्दू की, मुसलमान की, मंदिर की, मस्जिद की और पाकिस्तान की। हम सबको भाजपा से संभलकर रहने की जरूरत है। उन्होनें सभा में बिहार के बारें में चर्चा की। बिहार की जातिगत जनगणना को सही ठहराते हुए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह जनगणना होनी चाहिए और हर प्रदेश में होनी चाहिए।

अरनिया मॉल में बच्ची से कराया लोकार्पण

सचिन पायलट ने अरनिया माल में एक बच्ची से विकास कार्यो का लोकार्पण करवाते हुए अपने संबोधन मे कहा कि में टोंक से ही चुनाव लड़ूगा। साथ ही वहां मौजूद पत्रकारों से कहा, कि आप सब मेरे साथ नामांकन करने चलना, सभा के दौरान जनता से कहा कि चुनाव आएगा, तो विपक्षी फिर मंदिर-मस्जिद करेंगे। वही पायलट ने कहा कि पिछले चुनाव में भी इस सीट पर सबकी नजर थी और इस चुनाव में भी इस सीट पर दुनिया की नजर रहेगी ।

सचिन पायलट ने पत्रकारों से एजेंसियों की पूछताछ की। कहा कि यह प्रेस की स्वतंत्रता को दबाने की कोशिश है, केंद्र की भाजपा अब देश के माहौल से डर रही है, मै पत्रकारों को दबाने की कार्यवाही की निंदा करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री बार बार आ रहे है। यंहा आकर वे भले ही घोषणाएं कर जाए, लेकिन ईआरसीपी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर वह नही बोलते है, भाजपा की आपसी खींचतान जारी है। कांग्रेस आज बड़े समन्वय के साथ आगे बढ़ रही है और पिछले सालों में जो बहुमत नही मिला, उससे ज्यादा बहुमत से हम सरकार बनायेगे।

सचिन पायलट ने भाजपा द्वारा दिल्ली सांसद रमेश बिधुड़ी को टोंक प्रभारी बनाये जाने के सवाल पर कहा कि यह भाजपा का निजी मामला है, पर जनता सब समझती है। पायलट बोले कि राजस्थान में मुख्य मुकाबला कांग्रेस ओर भाजपा में होगा यह अलग बात है कि छोटे दल भी चुनाव लड़ेंगे। राजस्थान में भाजपा की चुनावी रणनीति से कांग्रेस रणनीति मामले में बहुत आगे है। राजस्थान में भाजपा साढ़े चार सालों से सो रही थी, इस दौरान टोंक में पायलट बोले कि जनता परिवर्तन चाहती है। और चार राज्यो में आगामी चुनावों में भाजपा की हार होगी।

यह पब्लिक तय करेगी कि किसको वोट डालना है किसको नही डालना। कॉंग्रेस जीतने वालो को ही टिकिट देगी, कॉंग्रेस टिकिट वितरण में तेरा मेरा नही चलेगा सत्ता की चाबी जनता के हाथों में होती है। टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर जौनापुरिया के टोंक में भृष्टाचार के आरोपों पर पायलट ने कहा कि चुनाव के समय आरोप लगाना आम बात है। रेल के मुद्दे पर पायलट ने गेंद केन्द्र के पाले में डाल दी ।

First published on: Oct 04, 2023 03:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें