---विज्ञापन---

राजस्थान

‘राजीव गांधी रोबोट पीएम दे गए…’, पूर्व प्रधानमंत्री पर राजस्थान बीजेपी प्रभारी ने दिया विवादित बयान

Rajasthan News: राजस्थान में बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी मानवीय रोबोट के रूप में मनमोहन सिंह दे गए थे, आज के विज्ञान में भी यह तकनीक नहीं है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: kj.srivatsan Author Published By : News24 हिंदी Updated: Jul 16, 2025 21:40

Rajasthan News: राजस्थान में एक विवादित बयान आने से राजनीति में गहमा गहमी शुरू हो गई है। जयपुर आए बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि कंप्यूटर लाने में राजीव गांधी की बड़ी भूमिका रही है। दुनिया में जब कहीं भी रोबोट नहीं था तो उन्होंने भारत में एक रोबोट पीएम दे दिया। मनमोहन सिंह उन्हीं की सोच थी। जो मानवीय रोबोट पैदा करने की बात उनके पास थी वह विज्ञान के पास आज भी नहीं है। आगे कहा कि राजीव गांधी कंप्यूटर तो लेकर आए थे लेकिन रोबोट मनमोहन सिंह के रूप में उसे छोड़ गए।

दरअसल, राधामोहन ने यह बयान पूर्व सीएम अशोक गहलोत का जवाब देते हुए दिया था। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दावा किया था कि राजीव गांधी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरुआत की थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: राजस्थान सरकार बनाएगी ‘2756’ किलोमीटर के नए एक्सप्रेसवे, किन राज्यों को करेंगे कवर

SIR पर कांग्रेस को घेरा

बिहार में मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया पर प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी प्रक्रिया को ’10 नम्बरी’ बना दिया था। जबकि नियम के अनुसार हर चुनाव से पहले घर-घर जाकर मतदाता सूची तैयार की जानी चाहिए, लेकिन कांग्रेस ने कभी ऐसा नहीं किया। राधामोहन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जानबूझकर गलत नामों को सूची में बनाए रखती थी ताकि उसी के आधार पर चुनाव जीत सके।

---विज्ञापन---

बीजेपी वोट और मतदाता प्रक्रिया में ईमानदारी से विश्वास करती है। हम अपने कार्यों के आधार पर चुनाव जीतते हैं। कहा कि किसी भी व्यक्ति का नाम सूची से नहीं छूटना चाहिए, क्योंकि वोट देना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है।

ईवीएम पर कांग्रेस को घेरा

ईवीएम विवाद पर राधामोहन ने तंज कसते हुए कहा कि पहले कांग्रेस चुनाव हारने पर ईवीएम का हव्वा खड़ा कर देती थी। लेकिन अब उन्हें समझ आ गया है कि वे चुनाव जीत ही नहीं सकते।

मराठी भाषा विवाद पर बोले

राजस्थान भाजपा प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल ने मराठी भाषा को लेकर उठे विवाद को निरर्थक बताया। उन्होंने कहा कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है, कुछ लोग इसे राजनीतिक रंग देकर जानबूझकर तनाव बढ़ा रहे हैं। यह भाषा का नहीं, राजनीति का दुर्भाग्य है। उन्होंने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों मिलकर भी कुछ नहीं कर पाएंगे। शून्य ही रहेंगे।

यह भी पढ़ें: सांसद राजकुमार रौत ने जारी किया भील प्रदेश का नक्शा, राजस्थान में गरमाई राजनीति

First published on: Jul 16, 2025 09:16 PM

संबंधित खबरें