Weather Update: राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर में कल रात और दिन में बादलों की गरज के बीच पानी बरसता रहा। बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर जाने से यातायात बाधित हो गया। इसके अलावा माउंट आबू में लगातार बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में यहां 124 मिमी. बारिश रिकाॅर्ड की गई। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में तेज बारिश का अनुमान जताया है। रविवार को जयपुर, टोंक, सीकर, पाली, करौली, अजमेर और जालौर जिलों में 90 मिमी. से लेकर 120 मिमी. तक बारिश हुई।
इन जिलों के जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, करौली, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, पाली, जालौर, सिरोही, नागौर, जोधपुर, जयपुर, झुंझुनू, टाेंक, नागौर, चुरू, सीकर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) July 10, 2023
---विज्ञापन---
मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के उपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। जो सतह से 4.5 किमी. तक विस्तृत है। इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ वायुमंडल के उपरी स्तरों में पाकिस्तान क्षेत्र के उपर स्थित है। उपरोक्त तंत्र के असर से पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में आगामी 24 घंटों तक मानसून सक्रिय रहने के तत्पश्चात् बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। बीकानेर संभाग में दिनांक 15 जुलाई से पुनः मानसून सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के जिलों में आगामी दो-तीन दिन तक मानसून सक्रिय रहने व अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी की संभावना है। उसके बाद 14-15 जुलाई को पुनः मानसून सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना है।
इन जिलों में हुई रिकाॅर्ड बारिश
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अजमेर में 74.9 मिमी, भीलवाड़ा में 13.6 मिमी, अलवर में 92.0 मिमी, जयपुर में 62.6 मिमी, सीकर में 43.0 मिमी, उदयपुर के डबोक में 35.4 मिमी, सिरोही में 126.5 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई।