Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर से मौसम ने करवट ले ली है। बीते दिन यानी सोमवार की शाम से वेदर में बदलाव देखने को मिला। राजस्थान के कई जिलों बारिश हुई तो कहीं हल्की बूंदाबांदी ने ठंड बढ़ा दी। अचानक हुई बारिश के बाद अचानक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आइए जान लेते हैं आज कैसा रहने वाला है मौसम और बारिश के कितने आसार…
बारिश की है संभावना
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। बारिश के बाद से ही दिन और रात के तापमान में बदलाव आया है और हल्की गिरावट दर्ज हो सकती है। जान लें कि सोमवार को संगरिया में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया जो था 18.6 डिग्री। वहीं गंगानगर में ठंड ने पैर पसारे और रात का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: करोड़ों की भीड़ में खतरे के बाद भी महाकुंभ क्यों जाते हैं लोग? पुरी के शंकराचार्य ने बताई वजह
कैसा रहेगा मौसम
अब आज के मौसम की बात करें तो न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहने की संभावना है। बारिश होने की भी संभावना है, और मौसम में आद्रता 68% दर्ज की जा सकती है। 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी जो सर्दी बढ़ा सकती है। विजिबिलिटी की बात करें तो आज धुंध रहने वाली है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, 4 फरवरी यानी मंगलवार को 15 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इन जिलों के नाम हैं- चूरू, सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, गंगानगर, धौलपुर, करौली, दौसा, टोंक, दौसा, अलवर, भरतपुर, नागौर और जयपुर। वहीं कई जिलों जैसे जयपुर शहर, भीलवाड़ा, करौली, सीकर और झुंझुनूं में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
सोमवार को कैसा था मौसम
अब बीते दिन के मौसम की बात कर लें तो सुबह से समय धूप खिलने की वजह से मौसम में गर्माहट महसूस की गई। इसके अलावा शाम के समय कई जिलों में बारिश के साथ ठंड बढ़ी। बीते दिन इन दस शहरों में 10 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान रहा। इनमें से गंगानगर में सबसे कम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
यह भी पढ़ें: 869 करोड़ में कंपनी बेचने के बाद भी टेंशन में अरबपति, डिप्रेशन में गए, खराब हो गई हालत