Weather Alert: राजस्थान में मानसून की तेज बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में प्रदेश दक्षिणी पश्चिमी अच्छी बारिश हुई जिसके कारण तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई। वहीं मंगलवार सुबह बाड़मेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में जयपुर समेत पूर्वी राजस्थान में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में अगले 48 घंटों तक ऐसे ही बारिश की संभावना जताई है। इसके बाद धीरे-धीरे 29 जुलाई तक प्रदेश में फिर से मौसम सामान्य हो सकता है। विभाग ने आज ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बाड़मेर, जालोर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, सीकर, भरतपुर, नागौर में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है।
सोमवार को इन जिलों में हुई बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार को अजमेर में 4 मिमी, वनस्थली में 18.8 मिमी, अलवर में 9.6 मिमी, सीकर में 3 मिमी, कोटा में 2.6 मिमी, अंता बारां में 5.5 मिमी, डूंगरपुर में 6 मिमी, जोधपुर शहर में 3 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई।