Rajasthan Assembly Election 2023 Voting : राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है। पोलिंग बूथों पर सुबह 7 बजे से लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जुट रहे हैं। सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस हो या मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपनी-अपनी जीत के लिए जनता से उम्मीद लगाए बैठी है। अब जनता किस पार्टी को अपना बहुमत देती है, ये तो 3 दिसंबर को ही पता चलेगा। इस बीच राजस्थान में कौन मुख्यमंत्री बनेगा? इसे लेकर कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट ने बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया है।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर में कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि राज्य में एक बार फिर मौका मिलेगा। पिछले 5 साल के कार्यकाल को राजस्थान की जनता देखेगी और उसके बाद आकलन करके मतदान करेगी। मुझे पूरा भरोसा है कि राजस्थान और बाकी अन्य राज्य में कांग्रेस जीतेगी. हमें सरकार बनाने को जरूरी संख्या मिलेगी।
#WATCH जयपुर (राजस्थान): कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि राज्य में कांग्रेस को दोबारा मौका मिलेगा।.. राजस्थान की जनता पिछले 5 साल के कार्यकाल को देखेगी और उसके बाद आकलन करके मतदान करेगी। मुझे पूरा विश्वास राजस्थान और बाकी अन्य राज्य में कांग्रेस… pic.twitter.com/cwDPKrBdkY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
---विज्ञापन---
News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ
जनता समझदार है : पायलट
सचिन पायलट ने इंडिया टूडे से बातचीत में कहा कि विधानसभा चुनाव में लोग समझदारी के साथ सही फैसला लेंगे। हम साल 2018 में विपक्ष में थे और उस समय कठिन दौर था, लेकिन हम इस बार सरकार में है और अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव में उतरे हैं। हम पूरे कॉन्फिडेंस में हैं कि हम दोबारा सरकार बनाएंगे। पूरे 5 वर्ष तक भारतीय जनता पार्टी विपक्ष के तौर पर गायब रही है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Election 2023 Voting LIVE: भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन राठौड़ बोले- कांग्रेस को 3 दिसंबर को बड़ा झटका लगेगा
हाई कमान तय करेगा कि कौन बनेगा नेता
सचिन पायलट ने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में भी नरेंद्र मोदी चेहरा थे, लेकिन अब जनता सबकुछ समझती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान हमारे (पायलट) परिवार के बारे में जो बातें रखीं, वो सत्य से परे रखी थी. कांग्रेस पार्टी में हम सभी एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। यहां की जनता जानती है कि कार्य किसका है। पोस्टर पर फोटो किसका बड़ा है, उससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। चुनाव के बाद हाई कमान तय करेगा कि नेता कौन बनेगा।