Rajasthan News: राजस्थान के प्रतापगढ़ में दो मंदिरों से कुछ दिन पहले चंदन का पेड़, दानपात्र चोरी हो गया। मामले ने पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया है। दाता भेरू परिसर में स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर से चंदन का पेड़ चोरी होने का प्रदेश के हिस्ट्रीशीटर का कनेक्शन सामने आया है। पुलिस ने बताया कि चोर ने चंदन के पेड़ को चुराकर छोटासादड़ी का रहने वाला फैयाज मोहम्मद को बेचा था। इतना ही नहीं, चोर ने फैयाज के कहने पर ही चंदन का पेड़ चुराया था। फैयाज पर पहले से ही 16 मुकदमें दर्ज हैं। अब पुलिस ने उसपर चोरी के माल खरीदने पर 17वां मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: बारिश में तिरपाल लगा किया अंतिम संस्कार, जिंदगी की जंग हारने के बाद सिस्टम से हारी महिला
क्या था पूरा मामला?
प्रतापगढ़ के बालाजी धाम मंदिर से दानपात्र और दाता भेरू परिसर में स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर से चंदन का पेड़ चोरी हो गया था। इसपर भक्तों में काफी रोष का माहौल रहा। मुकदमा दर्ज होने के बाद एसपी विनीत बंसल ने स्पेशल टीम बनाई। टीम ने CCTV फुटेज से मामले की जांच की तो खुलासा हुआ। फुटेज में दिख रहे श्यामलाल मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ ने उसने कबूल किया कि उसने अपने साथियों के साथ बालाजी धाम मंदिर से दानपात्र चुराया और दाता भेरू परिसर में स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर से चंदन का पेड़ भी उखाड़ ले गया।
हिस्ट्रीशीटर के कहने पर काटा था पेड़
16 मुकदमें दर्ज होने के बाद हिस्ट्री शीटर फैयाज मोहम्मद ने अपराध का रास्ता नहीं छोड़ा। हां तरीका जरुर बदल लिया। अब वह प्रत्यक्ष रुप से अपराध नहीं कर रहा है। उसने श्यामलाल मीणा को मंदिर से चंदन का पेड़ चुराने को कहा। श्यामलाल मीणा ने फैयाज के कहने पर चोरी को अंजाम भी दे दिया। लेकिन पुलिस की पूछताछ में वह सच नहीं छिपा पाया। इसके बाद हिस्ट्रीशटर फैयाज पर एक और मुकदमा दर्ज हो गया।
पुलिस गिरोह होने का कर रही शक
पुलिस इस चोरी को तस्करी से जोड़कर देख रही है। दोनों को जेल में बंद करने के बाद पुलिस और राज निकालने के लिए दोनों आरोपियाों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि यह कोई एक चोर का काम नहीं है। इसके पीछे पूरा गिरोह है जिसका नेटवर्क दूसरे जिलों तक भी फैला हो सकता है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस चोरी के पीछे सिर्फ लालच था या कोई संगठित माफिया? क्या फैयाज जैसे हिस्ट्रीशीटरों का नेटवर्क वन सम्पदा को निशाना बना रहा है?
यह भी पढ़ें: अमेरिका से इम्पोर्ट किए गए कोयला में खेल, राजस्थान में इंटरनेशनल घोटाले का ऐसे हुआ पर्दाफाश