Rajasthan Politics: सीकर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने जमकर प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आरपीएससी ने भ्रष्टाचार की फैक्ट्री खोल रखी है जिसमें सरकार के लोग लिप्त हैं। सरकार को आरपीएससी को भंग कर देना चाहिए। सीएम इस मामले में न तो कोई जवाब दे रहे हैं और न ही एक्शन ले रहे हैं।
जोशी ने आगे कहा कि पूर्व राज्य मंत्री केसावत को एसीबी ने 18.50 लाख रूपए लेते हुए पकड़ा। केसावत अकेला नहीं है इसमें कांग्रेस के बहुत सारे लोग शामिल हैं। मैं पूछना चाहता हूं इस बोर्ड का गठन किसने किया, किस व्यक्ति ने कटारा की सिफारिश सीएम को की। बाबूलाल कटारा जो पहले आरपीएससी के मेंबर बने थे उन्होंने कहा था कि डेढ़ करोड़ रूपए उन्होंने इस पद के लिए दिए थे। उन्होंने ये पैसे किसको दिए।
विश्व के लोकप्रिय नेता एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी की सीकर में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सभा स्थल का जायजा लिया। (1/2) pic.twitter.com/sD1Rz4CR0U
— C. P. Joshi (Modi Ka Parivar) (@cpjoshiBJP) July 19, 2023
---विज्ञापन---
जोशी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
सीपी जोशी ने पीएम मोदी की सभा की तैयारियों के लिए बुलाई गई कार्यकतााओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गहलोत सरकारी हमारी योजनाओं से अपना लेवल चमका रही हैं। जोशी ने भाजपा कार्यकर्तााओं से सवाल पूछते हुए कहा कि आपके गांवों में सड़कें कौन बनवाता है, पीएम आवास का पैसा कौन भेजता है। उज्जवला गैस कनेक्शन कौन भेजता है। शौचालय किसने बनवाएं, किसान सम्मान निधि कौन भेजता है, हर गांव में पीएचसी कौन बनवाता है। हमें ये सारी बातें अपने-अपने क्षेत्र में अगले 15 दिनों तक नहीं सहेगा राजस्थान मिशन के तहत बतानी है।
कांग्रेस राज में कांग्रेस विधायक सुरक्षित नहीं- चौधरी
वहीं इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पहले यूपी में दंगे होते थे राजस्थान सबसे शांत प्रदेश था। आज उत्तरप्रदेश शांत है लेकिन राजस्थान नहीं है इसका यही मतलब है कि आज प्रदेश में तुष्टिकरण की राजनीति होती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में ही कांग्रेस के विधायक सुरक्षित नहीं है इससे बड़ी दुर्गति और क्या हो सकती है।
बता दें कि पीएम मोदी 27 जुलाई को सीकर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम किसानाें के खाते में किसान सम्मान निधि योजना का पैसा हस्तांरित करेंगे और पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत भी करेंगे।