---विज्ञापन---

Rajasthan Politics: झुंझुनूं में भाजपा की जनआक्रोश रैली आज, ट्रैक्टर रैली के जरिए किसानों को साधेगी पार्टी

Rajasthan Politics: राजस्थान में बीजेपी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में बुधवार को झुंझुनूं में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में किसानों के कर्जमाफी और अन्य मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी। बीजेपी नेता किसानों के साथ ट्रैक्टर लेकर रैली निकालेंगे इसके बाद एक रैली का आयोजन होगा। ट्रैक्टर रैली […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 12, 2023 13:02
Share :
Rajasthan Politics, BJP Protest Today In Jhunjunu

Rajasthan Politics: राजस्थान में बीजेपी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में बुधवार को झुंझुनूं में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में किसानों के कर्जमाफी और अन्य मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी। बीजेपी नेता किसानों के साथ ट्रैक्टर लेकर रैली निकालेंगे इसके बाद एक रैली का आयोजन होगा।

ट्रैक्टर रैली करते हुए सभा स्थल पहुंचेंगे बीजेपी नेता

बीजेपी उपाध्यक्ष प्रभुलाल सैनी ने बताया कि किसान सभा में बड़ी संख्या में पशुपालक और किसान पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि मोती लाल काॅलेज से 500 ट्रैक्टर से किसान व बीजेपी नेता पीरू सिंह स्टेडियम पहुंचेंगे। जहां किसान सभा आयोजित होगी। जिसे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़ समेत कई बड़े नेता संबोधित करेंगे।

---विज्ञापन---

किसानों के खाते एनपीए हो गए- जोशी

सीपी जोशी ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा की थी। लेकिन सरकार ने आज तक कर्जा माफ नहीं किया। जिसके चलते किसानों की जमीनें कुर्क हो रही हैं। वहीं उनके खाते एनपीए हो गए है। किसान सभा में ऐसे सभी किसान शामिल होंगे जिनकी जमीन कर्जा नहीं चुकाने से कुर्क होने जा रही हैं। गहलोत सरकार ने लंपी रोग से मरने वाले पशुपालकों को 40-40 हजार रुपए का मुआवजा देने की बात कहीं थी। लेकिन सरकार आंकड़ों को छुपा रही है। जिसके चलते पशुपालकों मुआवजा नहीं मिल रहा है। रैली में ऐसे सभी किसान पहुंचेंगे जिनको मुआवजा नहीं मिला है।

18 जुुलाई को अजमेर में प्रदर्शन

बता दें कि बीजेपी इसके बाद अजमेर में 18 जुलाई को प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के समर्थन में एक रैली का आयोज करेगी। इससे पहले पार्टी ने जयपुर में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अत्याचार और बलात्कार जैसी घटनाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। बता दें कि पार्टी को 2018 के विधानसभा चुनाव में झुंझुनंू की 1 सीट पर जीत मिली थी। इसको देखते हुए यह रैली काफी अहम मानी जा रही है। क्योंकि पार्टी जिले में अपना खोया हुआ जनाधार पुनः पाने में जुटी है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 12, 2023 01:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें