---विज्ञापन---

राजस्थान

‘मेरे इलाके में मुझे ही बुलावा नहीं..’, राजस्थान के कांग्रेस MLA ने CM से ही डिप्टी CM की कंप्लेंट

राजस्थान में कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा ने मुख्यमंत्री को लिखे शिकायती पत्र में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि गंगापुर सिटी के सरकारी कार्यक्रम में उन्हें और कांग्रेसी सांसद हरीश मीना को आमंत्रित नहीं किया गया, जबकि बीजेपी नेताओं को प्रोटोकॉल के खिलाफ बुलाया गया। मीणा ने बीजेपी के जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर पर भ्रष्टाचार और भू-माफियाओं से सांठगांठ का आरोप भी लगाया।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Apr 7, 2025 14:56

Rajasthan News: राजस्थान में इन दिनों लगता है विपक्षी कांग्रेस के विधायक सत्ता पक्ष से खासे नाराज चल रहे हैं। राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की शिकायत सीएम भजनलाल शर्मा तक भी पहुंचाने लग गए हैं। ऐसा ही एक शिकायती पत्र बाकायदा गंगापुर सिटी से कांग्रेस विधायक और विधानसभा में कांग्रेस के उप सचेतक रामकेश मीणा ने भी लिखा है।

क्या था मामला?

दरअसल राजस्थान में कांग्रेस के गंगापुर सिटी से विधायक और सदन में विपक्ष के उप सचेतक रामकेश मीणा ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने शिकायती पत्र में कहा कि 2 अप्रैल को उनके निर्वाचन क्षेत्र गंगापुर सिटी में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आई थीं। जिसमें उन्होंने छात्राओं को स्कूटी वितरित करने के साथ कई सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। राज्य सरकार और विधानसभा के परिपत्र सं. वि.स./उ.मु.म./2025/3665 दिनांक 01.04.2025 का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें स्थानीय इलाके का विधायक होने के बावजूद भी ना तो इस सरकारी कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित किया गया और ना ही इलाके के कांग्रेसी सांसद होने के चलते हरीश मीना को प्रोटोकॉल के अनुसार बुलाया गया।

---विज्ञापन---

रामकेश मीणा ने उड़ाई धज्जियां

दिया कुमारी के खिलाफ लिखे गए अपने शिकायती पत्र में उन्होंने कहा कि इस सरकारी कार्यक्रम में प्रशासन ने बीजेपी के जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर और दूसरे भाजपा नेताओं को आमंत्रित कर उनका नाम भी शिलान्यास की शिला पट्टिकाओं में लिखवाकर प्रोटोकॉल से जुड़े नियम कायदों की धज्जियां उड़ाई गई। रामकेश मीणा ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि विधानसभा में खुद मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को भरोसा दिया था कि स्थानीय क्षेत्र में होने वाले सरकारी कार्यक्रमों में उस क्षेत्र के विधायक और सांसदों को प्रोटोकॉल के तहत पूरे सम्मान के साथ बुलाया जाएगा।

---विज्ञापन---

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तीन बार चुनाव हारने वाले बीजेपी के जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर भू-माफियाओं से सांठगाांठ करके आम जनता को परेशान-हैरान कर रहे हैं। बावजूद इसके इस कार्यक्रमों में दियाकुमारी ने जाकर और सरकारी समारोह में उनका महिमामण्डन करके भ्रष्टाचार खुली छूट देने का संकेत दिया है, जो लोकतंत्र में चुने हुए जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल के खिलाफ है।

ये भी पढ़ें- भिवाड़ी के नशा मुक्ति केंद्र में युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Apr 07, 2025 02:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें