---विज्ञापन---

राजस्थान

राजस्थान पुलिस की सैलरी-भत्ते बढ़े, बस में फ्री सफर, CM भजनलाल ने किए 5 ऐलान

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पुलिस विभाग की सेवाओं और शहीदों को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। राजस्थान रोडवेज में पुलिस वालों को अब डीलक्स श्रेणी की बसों में भी मुफ्त यात्रा की सुविधा मिल सकेगी।

Author Reported By : kj.srivatsan Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 16, 2025 12:51
76th Rajasthan Police Foundation Day
76th Rajasthan Police Foundation Day

76वें राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह के मौके पर जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में स्पेशल प्रोग्राम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समारोह की शुरुआत में शहीद स्मारक पर शहीद पुलिस कर्मियों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता 7000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये करने की घोषणा की। कांस्टेबल से इंस्पेक्टर स्तर तक पुलिस वालों का मैस अलाउंस 2400 रुपये से बढ़ाकर 2700 रुपये किया जाएगा।

CM ने की 5 बड़ी घोषणाएं

  • कांस्टेबल से ASI लेवल के पुलिसकर्मियों का यूनिफॉर्म अलाउंस 7000 से बढ़ाकर 8000 रुपये किया गया।
  • पुलिस इंस्पेक्टर लेवल तक के अधिकारियों का मेस अलाउंस 2400 से बढ़ाकर 2700 रुपये किया गया।
  • रोडवेज की एक्सप्रेस बसों के साथ-साथ सेमी डीलक्स बसों में निशुल्क यात्रा की घोषणा।
  • 200 करोड़ रुपये का ‘पुलिस मॉडर्नाइजेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड’ गठित किया जाएगा।
  • पुलिस डिपार्टमेंट और कारागार डिपार्टमेंट में काम करने वाले लांगुरिया के वेतन में 10% की बढ़ोतरी का ऐलान।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में मटकियां बेचने वाले को इनकम टैक्स ने भेजा साढ़े 10 करोड़ का नोटिस, परिवार की उड़ी नींद

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

Reported By

kj.srivatsan

First published on: Apr 16, 2025 12:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें