---विज्ञापन---

राजस्थान पुलिस के मुखिया एमएल लाठर हुए सेवानिवृत्ति, नए मुखिया उमेश मिश्रा ने संभाला पदभार

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान पुलिस के मुखिया एमएल लाठर की सेवानिवृत्ति के बाद गुरूवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी उमेश मिश्रा ने राजस्थान पुलिस बेडे के नए मुखिया के तौर पर पदभार संभाल लिया। पदभार संभालते ही प्रदेश के नए पुलिस मुखिया ने पुलिस का चेहरा बदलने और माफियाओं पर लगाम कसने के संकेत दिए। […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 3, 2022 21:45
Share :
DGP Umesh Mishra
DGP Umesh Mishra

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान पुलिस के मुखिया एमएल लाठर की सेवानिवृत्ति के बाद गुरूवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी उमेश मिश्रा ने राजस्थान पुलिस बेडे के नए मुखिया के तौर पर पदभार संभाल लिया। पदभार संभालते ही प्रदेश के नए पुलिस मुखिया ने पुलिस का चेहरा बदलने और माफियाओं पर लगाम कसने के संकेत दिए।

बता दें कि राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी एमएल लाठर गुरूवार को सेवानिवृत्त हो गए। डीजीपी एमएल लाठर की सेवानिवृत्ति के बाद 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी डीजी इंटेलीजेंस उमेश मिश्रा ने नए डीजीपी का कार्यभार संभाल लिया। डीजीपी एमएल लाठर की सेवानिवृत्ति से पहले ही 27 अक्टूबर को राज्य सरकार ने आदेश जारी कर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी उमेश मिश्रा को नए डीजीपी के रूप में नामित किया था।

---विज्ञापन---

पुलिस मुख्यालय में प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी उमेश मिश्रा ने राजस्थान के 35वें डीजीपी के तौर पर पदभार संभाला। उमेश मिश्रा को निवर्तमान डीजीपी एमएल लाठर ने कार्यभार सौंपा। डीजीपी उमेश मिश्रा के पदभार ग्रहण के दौरान उनके परिजन भी मौजूद रहे। पदभार संभालते ही पुलिस महकमे के आलाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी ।

नए डीजीपी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय में तमाम तैयारियां की गई। डीजीपी कपिल गर्ग को एक पायलट वाहन और दो मोटरसाईकिल आउट राईडर्स के साथ एस्कार्ट कर उनके निवास से पुलिस मुख्यालय तक लाया गया। पुलिस मुख्यालय में डीजीपी को आरएसी की टुकडी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इसके बाद पुलिस डीजीपी उमेश मिश्रा ने लाईनअप अधिकारियों और कार्मिकों से परिचय लिया।

बता दें उमेश मिश्रा तेज तर्रार और निडर आईपीएस अफसर है। उनकी सिस्टम में भी अच्छी पकड़ रही है। उमेश मिश्रा को की वर्तमान सरकार का संकटमोचक भी कहा जाता है। 1 मई 1964 को यूपी के कुशीनगर में जन्मे उमेश मिश्रा बेहद साधारण परिवार से रहे। बतौर पुलिस सेवा के उन्होंने राजस्थान के चूरू, भरतपुर, पाली में एसपी के साथ ही भरतपुर रेंज आईजी का बखूबी काम संभाला।

एसीबी, एसओजी एटीएस के साथ ही हाल ही डीजी इंटेलीजेंस के तौर पर उमेश मिश्रा अपने काम को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं। राजस्थान पुलिस में डीजी इंटेलिजेंस रहते हुए सेना में रहते हुए पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले सैन्यकर्मियों का भंड़ाफोड़ कर पाकिस्तानी खुफिया तंत्र के मंसूबों काे खत्म किया। तो अब राजस्थान पुलिस की जिम्मेदारी मिलने के बाद उमेश मिश्रा ने राजस्थान पुलिस बेडे को मजबूत करने के साथ ही संगठित और आर्थिक अपराधों के साथ ही कमजोर वर्ग के साथ बढ़ते अपराधों पर लगाम कसना प्राथमिकता बताया।

प्रदेश के खाकी महकमे को उमेश मिश्रा के तौर पर नया मुखिया मिल गया है। पुलिस मुखिया में तौर पर पदभार संभालते ही नए मुखिया उमेश मिश्रा ने प्रदेश में अपराधों की रोकथाम कर कानून-व्यवस्था बनाना प्राथमिकता बताते हुए प्रदेश में माफियाओं पर भी नकेल कसने के संकेत दिए है।

HISTORY

Written By

Nirmal Pareek

First published on: Nov 03, 2022 09:45 PM
संबंधित खबरें