---विज्ञापन---

Rajasthan News: आदिवासियों का महाकुंभ! 1 फरवरी से बेणेश्वर धाम में भरेगा मेला, 700 पुलिसकर्मी करेंगे सुरक्षा

Rajasthan News: राजस्थान में एक फरवरी से डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम में आदिवासियों का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है, जो 11 फरवरी तक चलेगा। बेणेश्वर धाम में भरने वाले इस मेले को वागड़ का प्रयागराज भी कहा जाता है। इस मेले में लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। राजस्थान के डूंगरपुर में 11 दिनों तक […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 1, 2023 14:40
Share :
Rajasthan News, Vaneshwar Dham Mela
Rajasthan News, Vaneshwar Dham Mela

Rajasthan News: राजस्थान में एक फरवरी से डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम में आदिवासियों का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है, जो 11 फरवरी तक चलेगा। बेणेश्वर धाम में भरने वाले इस मेले को वागड़ का प्रयागराज भी कहा जाता है। इस मेले में लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे।

राजस्थान के डूंगरपुर में 11 दिनों तक चलने वाले इस मेले के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। (Rajasthan News) इस मेले में झूले, खेल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए प्रशासन ने अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया हैं। ताकि मेले में पहुंचने के लिए लोगों को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।

---विज्ञापन---

और पढ़िएसामूहिक इस्तीफे पर घमासान जारी, विधायक इंद्राज गुर्जर ने शायराना अंदाज में कसा तंज

700 पुलिसकर्मियों को किया जाएगा तैनात

मेले में करीब एक हजार से ज्यादा दुकानें लगाई जाएंगी। इसके लिए दुकानों का अलग-अलग वर्गीकरण किया गया हैं। वहीं, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग ब्लाॅक बनाए गए हैं। मेले में सुरक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके लिए 700 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही 40 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। 4-5 फरवरी का दिन विशेष होने के कारण अत्यधिक 10 बसों को लगाया जाएगा।

---विज्ञापन---

कुल 11 इवेंट का होगा आयोजन

जिला खेल अधिकारी रमेश माहेश्वरी ने बताया कि मेले में कई विशेष कार्यक्रम किए जाएंगे। (Rajasthan News) इसमें 1-5 फरवरी तक 11 इवेंट होंगे, एक फरवरी को एथेलिटिक्स और सतोलिया, 2 फरवरी को तीरंदाजी, गिडाडोट प्रतियोगिता, 3 फरवरी को वॉलीबॉल, रस्साकशी प्रतियोगिता जिसमें विदेशी महिला भी शामिल होंगी। चार फरवरी को मटका दौड़ केवल महिलाओं के लिए इसमें स्थानीय व विदेशी महिला शामिल होगी।

और पढ़िएइन तीन मार्गों का सौन्दर्यकरण करवाएगी केजरीवाल सरकार, 17.5 करोड़ रुपये की परियोजना मंजूर

विजेता को मिलेगा 21 हजार का इनाम

मेले में आकर्षक भजन मंडली कार्यक्रम केवल आदिवासी भक्त व संतों के लिए होगी। भजन मंडली के प्रत्येक ग्रुप में 15 सदस्य होना अनिवार्य है, 5 फरवरी को साफा बांधों प्रतियोगिता केवल पुरुष वर्ग के लिए होगी। बागड़ श्री व वागड़नी रुपारी प्रतियोगिता भी होगी। इसमें विजेता को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। भजन प्रस्तुति देने वाले प्रत्येक सदस्य को अपनी वेशभूषा व वाद्ययंत्रों के साथ आना अनिवार्य है। विजेता को 21 हजार रुपये तक का इनाम दिया जाएगा।

और पढ़िएप्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 31, 2023 05:42 PM
संबंधित खबरें