---विज्ञापन---

राजस्थान

शहीद हेमराज मीणा कौन, जिनकी बिटिया की शादी में ‘मामा’ बनकर पहुंचे ओम बिड़ला? निभाईं सभी रस्में

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF जवान हेमराज मीणा की बेटी की शादी में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला शामिल हुए। उन्होंने इस शादी में शिरकत करके अपने 6 साल पुराने वादे को निभाया है। उनके साथ इस दौरान राज्य के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी मौजूद थे।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Apr 13, 2025 07:36
Rajasthan News Om Birla
शादी में भाई बनकर पहुंचे ओम बिड़ला ने निभाईं रस्में

राजस्थान के कोटा जिले में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला एक शादी समारोह में पहुंचे। इस दौरान वह अपने पुराने वादे को पूरा करने के लिए पहुंचे थे। यह शादी किसी आम शख्स के घर पर भी नहीं थी, बल्कि पुलवामा अटैक में शहीद हुए CRPF जवान की बेटी की शादी थी। शादी में मायरा की रस्म निभाने के लिए ओम बिड़ला दुल्हन के मामा बनकर पहुंचे थे। दरअसल, 6 साल पहले हुए पुलवामा अटैक में सांगोद कोटा के CRPF जवान हेमराज मीणा शहीद हो गए थे, इस दौरान ओम बिड़ला ने उनकी बेटी की शादी में जिम्मेदारी निभाने का वादा किया था।

कौन थे शहीद हेमराज मीणा?

14 फरवरी 2019 को जम्‍मू श्रीनगर नेशनल हाईवे पर 78 बसों में सवार होकर CRPF के जवानों का काफिला पुलवामा से गुजर रहा था। तभी सामने से आ रही एक SUV जवानों के काफिले से टकराई, जिसके बाद धमाका हो गया। इस हमले में शहीद होने वाले 40 जवानों के साथ हेमराज मीणा भी शामिल थे। इस दौरान ही लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने शहीद के परिवार से वादा किया था कि वह उनकी बेटी की शादी में दुल्हन की मां के भाई बनकर आएंगे और सभी रस्में निभाएंगे। वह 6 साल पहले किए अपने इस वादे को निभाते के लिए शादी में शामिल हुए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: जयपुर में विवाह के नाम पर बिकीं 1500 लड़कियां, एनजीओ की आड़ में मानव तस्करी

निभाईं मायरा की रस्म

शादी समारोह में ओम बिड़ला के साथ राज्य के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी मौजूद रहे। हिंदू विवाह परंपरा में भात या मायरा की एक रस्म होती है, जिसमें भाई अपनी बहन को उसकी बेटी की शादी के अवसर पर कुछ गिफ्ट देता है। ओम बिड़ला और नागर ने शहीद जवान की पत्नी मधुबाला को औपचारिक ‘ओढ़नी’ और दूसरे गिफ्ट दिए, जिसके बदले में मधुबाला ने उन्हें पारंपरिक तिलक लगाया और आरती उतारी।

इस दौरान ओम बिड़ला ने मधुबाला के भाई के तौर पर सभी रस्में निभाईं। हेमराज की शहादत के बाद से ओम बिड़ला हर साल रक्षाबंधन पर उनके परिवार से मिलने जाते हैं। तभी से उनके इस परिवार के साथ अच्छे संबंध हैं।

हमारी बिटिया रीना के जीवन की नई शुरुआत- ओम बिड़ला

ओम बिड़ला ने शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की। उन्होंने लिखा कि संसदीय क्षेत्र के सांगोद (कोटा) में शहीद हेमराज मीणा जी और बहन वीरांगना मधुबाला की सुपुत्री रीना की शादी के अवसर पर मायरा भरने का मौका मिला। मन गर्व और आनंद से भर गया है। उन्होंने लिखा कि हमारी बिटिया रीना अब अपने नए जीवन की शुरुआत कर रही है। यह अवसर न केवल परिवार के लिए भावुकता से भरा है, बल्कि गौरव का भी क्षण है।

ये भी पढ़ें: पुलिस की डर से चेतन बना गया ‘चेतना’, 17 साल से फरार शातिर की चौंकाने वाली करतूत

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Apr 13, 2025 07:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें