राजस्थान के कोटा जिले में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला एक शादी समारोह में पहुंचे। इस दौरान वह अपने पुराने वादे को पूरा करने के लिए पहुंचे थे। यह शादी किसी आम शख्स के घर पर भी नहीं थी, बल्कि पुलवामा अटैक में शहीद हुए CRPF जवान की बेटी की शादी थी। शादी में मायरा की रस्म निभाने के लिए ओम बिड़ला दुल्हन के मामा बनकर पहुंचे थे। दरअसल, 6 साल पहले हुए पुलवामा अटैक में सांगोद कोटा के CRPF जवान हेमराज मीणा शहीद हो गए थे, इस दौरान ओम बिड़ला ने उनकी बेटी की शादी में जिम्मेदारी निभाने का वादा किया था।
कौन थे शहीद हेमराज मीणा?
14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे पर 78 बसों में सवार होकर CRPF के जवानों का काफिला पुलवामा से गुजर रहा था। तभी सामने से आ रही एक SUV जवानों के काफिले से टकराई, जिसके बाद धमाका हो गया। इस हमले में शहीद होने वाले 40 जवानों के साथ हेमराज मीणा भी शामिल थे। इस दौरान ही लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने शहीद के परिवार से वादा किया था कि वह उनकी बेटी की शादी में दुल्हन की मां के भाई बनकर आएंगे और सभी रस्में निभाएंगे। वह 6 साल पहले किए अपने इस वादे को निभाते के लिए शादी में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें: जयपुर में विवाह के नाम पर बिकीं 1500 लड़कियां, एनजीओ की आड़ में मानव तस्करी
संसदीय क्षेत्र के सांगोद (कोटा) में शहीद हेमराज मीणा जी व बहन वीरांगना मधुबाला जी की सुपुत्री रीना के विवाह के शुभ अवसर पर मायरा भरने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मन गर्व और आनंद से अभिभूत है कि हमारी बिटिया रीना अब अपने नए जीवन की शुरुआत करने जा रही है। यह अवसर न केवल परिवार के लिए… pic.twitter.com/PM8gihNb8b
---विज्ञापन---— Om Birla (@ombirlakota) April 11, 2025
निभाईं मायरा की रस्म
शादी समारोह में ओम बिड़ला के साथ राज्य के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी मौजूद रहे। हिंदू विवाह परंपरा में भात या मायरा की एक रस्म होती है, जिसमें भाई अपनी बहन को उसकी बेटी की शादी के अवसर पर कुछ गिफ्ट देता है। ओम बिड़ला और नागर ने शहीद जवान की पत्नी मधुबाला को औपचारिक ‘ओढ़नी’ और दूसरे गिफ्ट दिए, जिसके बदले में मधुबाला ने उन्हें पारंपरिक तिलक लगाया और आरती उतारी।
इस दौरान ओम बिड़ला ने मधुबाला के भाई के तौर पर सभी रस्में निभाईं। हेमराज की शहादत के बाद से ओम बिड़ला हर साल रक्षाबंधन पर उनके परिवार से मिलने जाते हैं। तभी से उनके इस परिवार के साथ अच्छे संबंध हैं।
हमारी बिटिया रीना के जीवन की नई शुरुआत- ओम बिड़ला
ओम बिड़ला ने शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की। उन्होंने लिखा कि संसदीय क्षेत्र के सांगोद (कोटा) में शहीद हेमराज मीणा जी और बहन वीरांगना मधुबाला की सुपुत्री रीना की शादी के अवसर पर मायरा भरने का मौका मिला। मन गर्व और आनंद से भर गया है। उन्होंने लिखा कि हमारी बिटिया रीना अब अपने नए जीवन की शुरुआत कर रही है। यह अवसर न केवल परिवार के लिए भावुकता से भरा है, बल्कि गौरव का भी क्षण है।
ये भी पढ़ें: पुलिस की डर से चेतन बना गया ‘चेतना’, 17 साल से फरार शातिर की चौंकाने वाली करतूत