Rajasthan News: अल्पसंख्यक मंत्री शाले मोहम्मद सोमवार को टोंक के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि जनहित की योजनाओं के दम पर एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की हालत पहले से ही खराब है। बीजेपी में सीएम पद के 13-13 दावेदार हैं। बीजेपी जितना झगड़ा कांग्रेस में नहीं है।
चुनाव से पहले छापे डलवाती है बीजेपी
टोंक के प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि कांग्रेस एक बड़ा परिवार है, छोटी-मोटी चीजें होती रहती है। गहलोत और पायलट के बीच गुटबाजी की बात को नकारते हुए कहा कि दोनों ने आलाकमान को विश्वास दिलाया है कि वे साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी हर राज्य में केंद्रीय एजेंसियों से छापे डलवाती है। लोगों को डराया जाता है।
मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं
इससे पहले मंत्री शाले मोहम्मद ने निवाई में महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया। और उसके बाद कलेक्टर सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान निवाई विधायक प्रशांत बैरवा, कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, जिला परिषद सीईओ समेत अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई करने को कहा।
नगरपालिका में हो रहा भ्रष्टाचार
बैठक में निवाई विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा कि निवाई नगरपालिका में भ्रष्टाचार है। फर्जी पट्टे बांटे जा रहे हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। इससे पहले अधिकारियों की बैठक के और फर्जी पट्टों को लेकर ईओ महिमा डांगी से मंत्री ने रिपोर्ट मांगी। इस दौरान विधायक ने सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सांसद अपने कोष का पैसा जनहित में खर्च नहीं कर पा रहे हैं। कांग्रेस की बुराई में लगे रहते हैं। उन्हें यह भी नहीं पता कि जिले में हो रहे विकास कार्यों में पैसा केंद्र का है या राज्य का है।