---विज्ञापन---

बाल विकास विभाग की बैठक में बोलीं मंत्री ममता भूपेश- ‘आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को परोसा जाएगा गर्म पोषाहार’

Rajasthan News: महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसार राज्य के 62 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले नन्हे मुन्नों को गुणवत्तापूर्ण कपड़े की दो यूनिफॉर्म दी जाएगी। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर सिलेंडर और बर्तन दिए जाएंगे। जिससे गर्म पोषहार तैयार […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 19, 2023 11:10
Share :
Rajasthan News, Minister Mamta Bhupesh

Rajasthan News: महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसार राज्य के 62 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले नन्हे मुन्नों को गुणवत्तापूर्ण कपड़े की दो यूनिफॉर्म दी जाएगी। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर सिलेंडर और बर्तन दिए जाएंगे। जिससे गर्म पोषहार तैयार कर बढ़िया क्वालिटी की प्लेट में परोसा जाएगा साथ ही चम्मच, पानी पीने के लिए ग्लास भी दिया जाएगा।

बजट घोषणाओं कि समीक्षा की

महिला एवं बाल विकास मंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मंत्री ने मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन पर बिंदुवार चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – राजस्थान में कांग्रेस का सत्याग्रहः दौसा में बोले चिकित्सा मंत्री परसादी लाल- ‘राहुल गांधी के साथ हुई घटना पूरी तरह प्रायोजित’

स्वयं सहायता समूहों से खरीदे जाएं नेपकिन

मंत्री भूपेश ने इस अवसर पर उड़ान योजना के तहत निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरण की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। भूपेश ने निर्देश दिए कि निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरण के लिए महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह को जोड़कर उनसे सेनेटरी नेपकिन क्रय किये जाएं ताकि उनको सम्बल मिल सके।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – प्रदेश में ‘बाल अधिकार सप्ताह’ का शुभारंभ, इस दौरान सीएम गहलोत बोले- बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दें

बैठक में ये रहें उपस्थित

महिला एवं बाल विकास मंत्री को इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति और बजट घोषणाओं की वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया। समीक्षा बैठक में निदेशक आई सी डी एस रामावतार मीणा तथा आयुक्त महिला अधिकारिता पुष्पा सत्यानी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 19, 2023 09:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें