---विज्ञापन---

Rajasthan News: बजट घोषणाओं पर अमल कर रही गहलोत सरकार, इन प्रस्तावों को दी मंजूरी

Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को राजसमंद के भीम में नवीन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय खोलने को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही सीएम ने कार्यालय संचालन के लिए 7 पद सृजित करने और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। कार्यालय खुलने से क्षेत्र के पूर्व सैनिकों व […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 19, 2023 14:54
Share :
Jaipur News CM Ashok Gehlot, Discom

Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को राजसमंद के भीम में नवीन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय खोलने को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही सीएम ने कार्यालय संचालन के लिए 7 पद सृजित करने और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।

कार्यालय खुलने से क्षेत्र के पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों और शहीद सैनिकों के आश्रितों को नजदीक ही बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। बता दें कि राजसमंद जिले में भूतपूर्व सैनिकों, युद्ध वीरांगना, पूर्व सैनिकों की विधवाओं एवं उनके आश्रितों की अनुमानित संख्या 17 हजार 550 है। इनमें तहसील भीम एवं देवगढ़ की संख्या 64 प्रतिशत है। सीएम ने वर्ष 2023-24 के बजट में कार्यालय खोलने के लिए घोषणा की थी।

केकड़ी में खुलेगा अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय

इसके अलावा सीएम ने अजमेर के केकड़ी में अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय खोलने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की है। इस कार्यालय के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार में कुल 7 तहसीलें (केकड़ी, सावर, सरवाड़, अराई, भिनाय, नसीराबाद, मसूदा) 68 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 283 पटवार मंडल तथा 528 राजस्व ग्राम शामिल होंगे। गहलोत के इस निर्णय से आमजन को स्थानीय स्तर पर ही प्रशासनिक कार्यों को करवाने में सुगमता आएगी।

सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध एवं प्रभावी तरीके से हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में केकड़ी में अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय खोलने की घोषणा की गई थी।

First published on: Apr 19, 2023 02:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें