जोधपुर से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्ट: सादुलपुर कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मंगलवार को जोधपुर की सीबीआई कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया है। न्यायाधीश डॉ. पवन कुमार विश्नोई ने सीआई विष्णुदत्त सुसाइड केस में विधायक को वारंट जारी कर तलब किया है।
विधायक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा चलेगा
जानकारी के अनुसार अदालत ने धारा 306 के तहत संज्ञान लिया है। जिसका मतलब है कि अब विधायक के खिलाफ सीआई को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा चलेगा। वहीं, मीडिया को दिए बयान में विधायक कृष्णा पूनिया ने कहा कि कोर्ट ने पहले तीन बार क्लोजर रिपोर्ट दे दी थी। ‘मैं इतना ही कहना चाहूंगी कि यह कोर्ट से जुड़ा मामला है’। ‘आगे देखते हैं, हमारे राइट्स क्या हैं’।
और पढ़िए –Jaipur News: सीएम ने राजस्थान के बजट को बताया माॅडल, बोले- पीएम को बजट की काॅपी भेजेंगे
यह था पूरा मामला
बता दें चूरू के राजगढ़ में सीआई विष्णुदत्त विश्नोई ने 23 मई 2020 को अपने सरकारी आवास में फांसी लगा की थी। सुसाइड नोट में सीआई ने राजनीतिक दबाव होने की बात लिखी थी। सीआई के परिजनों ने विधायक की ओर से उन्हें धमकाने के आरोप लगाए थे।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें