---विज्ञापन---

जोधपुर गैंगवार का CCTV फुटेज आया सामने, 1 महीने पहले से थी पूरी तैयारी

Rajasthan News: लोकेश व्यास। G20 सम्मेलन से 1 दिन पहले जोधपुर में हुई गैंगवार ने एक बार पुलिस की लापरवाही उजागर कर दी है, अब इस गैंगवार का सीसी फुटेज सामने आया है। बदला लेने के लिए चौपासनी बाईपास स्थित वीतराग सिटी के मुख्य गेट के पास हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू पर गोलियां चलाने वाले शूटरों […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 4, 2023 12:37
Share :
rajasthan news cctv footage of jodhpur gang war
rajasthan news cctv footage of jodhpur gang war

Rajasthan News: लोकेश व्यास। G20 सम्मेलन से 1 दिन पहले जोधपुर में हुई गैंगवार ने एक बार पुलिस की लापरवाही उजागर कर दी है, अब इस गैंगवार का सीसी फुटेज सामने आया है। बदला लेने के लिए चौपासनी बाईपास स्थित वीतराग सिटी के मुख्य गेट के पास हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू पर गोलियां चलाने वाले शूटरों को पुलिस दूसरे दिन भी नहीं पकड़ पाई है।

कॉलोनी में चलाई गोलियां

बता दें एक दिन पहले बदमाशों ने कॉलोनी की अंडरग्राउंड पार्किंग में ही राकेश को घेर लिया था, वह बुधवार दोपहर 3:30 बजे फ्लेट से बाहर निकलकर पार्किंग में अपनी कार की तरफ पैदल ही पार्किंग की तरफ जाने लगा जहां पहले से घात लगाए नकाबपोश हमलावरों ने राकेश मांजू पर गोलियां चलाना शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने 10 से 12 राउंड फायर किए।

---विज्ञापन---

हालांकि राकेश वहां से पैदल ही बच के भागा था, लेकिन हमलावर भी कार से पीछा करने लगे। कॉलोनी के मेन गेट पर गार्ड युवराज ने टांग अड़ा कर राकेश को गिराया था और ऊपर गिर कर पकड़ लिया था। 14 सेकंड में हमलावर कार से वहां पहुंच गए थे, चालक को छोड़ हथियार से लैस पांच लोग नीचे उतरे और 6 सेकंड में जमीन पर गिरे राकेश मांजू के ऊपर पांच गोलियां चला कर भाग गए थे। खास बात यह है कि गार्ड भी कार में भाग गया था।

और पढ़िए – फॉरेन एक्सचेंज के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

---विज्ञापन---

दहशत में कॉलोनी के लोग

गार्ड युवराज कॉलोनी के मुख्य गेट पर तैनात था गार्ड की ड्यूटी उसके भाई की नाम थी, लेकिन ड्यूटी युवराज का चौथा ही दिन था। युवराज भी बदमाशों के साथ भाग गया था। फिलहाल पुलिस उसके पिता से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि युवराज को छोड़ कॉलोनी के अन्य कार्ड बदले गए थे, लेकिन इस घटना के बाद कॉलोनी के लोगों में नाराजगी है। क्योंकि फायरिंग से भी अभी कॉलोनीवासी दहशत में है।

पुलिस की लापरवाही उजागर

इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी उजागर हुई है। हमले में आरोपी रघुवीर सिंह बागोरिया ने उसके पास 8 कारतूस लोड की जाने वाली रिपीटर गन की जानकारी पुलिस को थी, इसके अलावा उसके कैलाश मांजू व विरोधी गैंग में टकराव की आशंका से भी पुलिस अवगत थी। इस रिपीटर गन व अन्य हथियारों का दुरुपयोग कैलाश मांजू बघेल पर होने के बारे में भी पुलिस को कई इनपुट मिल चुके थे। इसके बाद भी पुलिस अलर्ट नहीं हुई।

और पढ़िए – हॉस्टल की छठी मंजिल से गिरकर बंगाल के स्टूडेंट की मौत, सामने आया दर्दनाक CCTV

1 महीने से थी तैयारी

आखिरकार पुलिस की लापरवाही से गैंगवार हुई और गोलियां चल गई. हिस्ट्रीशीटर राकेश मंजू एमडीएम अस्पताल में ऑपरेशन होने के बाद अब आईसीयू में शिफ्ट किया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं पुलिस इस मामले को दर्ज कर विक्रम सिंह नांदिया दिनेश बंबानी बजरंग सिंह युवराज सिंह प्रकाश जाट को नामजद कर उनकी तलाश कर रही हैं। बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना को अंजाम देने की तैयारी एक महीने पहले से थी।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 03, 2023 07:07 PM
संबंधित खबरें