Rajasthan Murder Case: राजस्थान में चोरी के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने बड़ी वारदात अंजाम दी है। जोधपुर के गांव में चोरों ने महिला समेत उसकी दोनों बेटियों पर चाकू से वार करके उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह आसपास के लोगों ने घर की हालत देखी तो अनहोनी की आंशका से पुलिस को फोन करके सूचना दी। पुलिस आई तो घर के अंदर की हालत देख हैरान रह गई। फर्श पर खून ही खून था। तीनों की गर्दन से खून रिस रहा था। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर तीनों को नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया।
पति काम के सिलसिले में बाहर था
घटना जोधपुर के लांबा गांव की है। महेंद्र विश्नोई अपने परिवार के साथ रहते है। वे एक ट्रक चालक हैं। घटना के वक्त महेंद्र काम के सिलसिले में घर से बाहर थे और महेंद्र की मां पारिवारिक समारोह मे गई हुई थी। घर पर महेंद्र की पत्नी और बेटियां थीं।
यह भी पढ़े: नाबालिग का किया यौन शोषण, दोस्तों ने उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
महिला और बेटियों पर चाकू से किया वार
जानकारी के मुताबिक, मृत अंजू अपनी बेटियों के साथ घर के अंदर सो रही था। अंजू की बेटी ने बताया कि रात में 2 लोग घर के अंदर आ गये। आवाज सुनकर बड़ी बेटी और अंजू जग गईं। अंजू ने आवाज लगाकर आसपास के लोगों को बुलाने की कोशिश की तो चोरों ने अंजू के गले पर चाकू से कई बार वार किया। मां की हालत देख दोनों बेटियां रोने लगीं तो चोरों ने उन पर भी चाकू से वार दिया। रातभर दोनों के गले से खून रिसता रहा।
यह भी पढ़े: चलती बस में आया ड्राइवर को हार्ट अटैक, कंडक्टर की सूझ-बूझ ने बचाई लोगों की जान
पुलिस मामले की जांच में जुटी
डॉक्टरों के अनुसार, हादसा करीब 1 बजे के आस- पास का है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।