Rajasthan News : राजस्थान से एक बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस भेजा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने उनसे 3 दिन में जवाब मांगा है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को भाजपा के विधायक और कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सरकार पर फोन टैपिंग के आरोपों पर राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उनसे तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
जानें किरोड़ी लाल मीणा ने क्या लगाया आरोप?
आपको बता दें कि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग और जासूसी के आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि सरकार उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है। सार्वजनिक कार्यक्रम में दिए इस बयान से भाजपा के भीतर हलचल मच गई और पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता माना। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया था।
यह भी पढ़ें : Rajasthan : विधानसभा में गूंजा जिले खत्म करने का मुद्दा, कांग्रेस की मांग पर सरकार 7 फरवरी को देगी जवाब
जानें नोटिस में क्या कहा गया है?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के नोटिस में लिखा गया है कि किरोड़ी लाल मीणा पार्टी के सदस्य होने के साथ सवाई माधोपुर से भाजपा विधायक और मंत्री हैं, लेकिन उन्होंने सरकार पर गलत आरोप लगाकर पार्टी और सरकार की छवि धूमिल की है। भाजपा ने इसे पार्टी के संविधान का उल्लंघन माना और अनुशासन भंग की परिभाषा में रखा है।
यह भी पढ़ें : ‘बिश्नोई महासभा के प्रधान की सेक्स पावर कमजोर, रेप क्या करेंगे,’ वकील ने कोर्ट में दी दलीलें
3 दिन में मांगा जवाब
नोटिस में यह भी साफ कहा गया है कि अगर किरोड़ी लाल मीणा 3 दिन में जवाब नहीं देंगे तो इसे उनकी स्वीकृति माना जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस नोटिस के जारी होने के बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। माना जा रहा है कि भाजपा की इस कार्रवाई से पार्टी में अंदरूनी मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं।