Rajasthan News: वैसे राजस्थान सुदूर इलाके आज भी कई सुविधाओं से वंचित हैं लेकिन रविवार को राजस्थान के पाली से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। पाली जिले के रोहट क्षेत्र के राणा गांव में 90 साल की फाऊ देवी प्रजापत का निधन हो गया। अंतिम संस्कार के लिए जब ग्रामीण शव लेकर श्मशान पहुंचे तो बारिश होने लगी। खुले में अंतिम संस्कार होने की वजह से महिला का शव और लकड़ियां गीली होने लगी। आनन-फानन में लोगों ने त्रिपाल की व्यवस्था की और करीब 10 लोग महिला और लकड़ियों को बचाने के लिए त्रिपाल लेकर चारो तरफ खड़े हो गए।
सुदूर इलाके में नहीं है यह गांव
राणा गांव पाली जिला मुख्यालय से महज 32 किलोमीटर दूर है, लेकिन हालात ऐसे हैं जैसे किसी उपेक्षित क्षेत्र की कहानी हो। गांव में करीब 1200 घर हैं, लेकिन एकमात्र श्मशान घाट तक में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। यहां न तो स्थायी टीन शेड है और न ही बारिश से बचाव की कोई व्यवस्था। जीने के साथ से लेकर मरने के बाद तक लोग सुविधाओं के कोषों दूर हैं।
यह भी पढ़ें: अमेरिका से इम्पोर्ट किए गए कोयला में खेल, राजस्थान में इंटरनेशनल घोटाले का ऐसे हुआ पर्दाफाश
जिम्मेदार ने दी सफाई
इस मामले पर एसडीएम पूरण कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी मिली। बीडीओ से बातचीत के बाद टीन शेड को मरम्मत कराया गया था। लेकिन तेज हवाओं में उड़ गया। इस बार मजबूती से काम करवाया जाएगा ताकि दोबारा ऐसा न हो।
केवल सोशल मीडिया पर हैं अधिकारी
एसडीएम ने कहा कि सोशल मीडिया से जानकारी मिली थी। अब सवाल उठता है कि महज तहसील क्षेत्र के कुछ गांवों तक भी साहाब की पहुंच नहीं है। सोशल मीडिया पर स्क्रोल करते समय अगर अपने क्षेत्र की समस्याएं दिख जाएं तो ठीक वरना पूरी दुनिया घूम ही रहे हैं। मानसून का मौसम पहले से तय था लेकिन शायद अधिकारी इससे अंजान थे।
8 घंटे में हो पाया अंतिम संस्कार
बारिश की वजह से लोगों को अंतिम संस्कार में काफी मेहनत करनी पड़ी। करीब 8 घंटे में महिला के शव का अंतिम संस्कार हो पाया। महिला के परिजन श्रवण कुमार प्रजापत ने बताया कि श्मशान में किसी भी तरह की सरकारी मदद भी नहीं है। उन्हें मजबूरी में 4 हजार रुपए की शक्कर, 37 हजार रुपए में 50 किलो घी, 35 हजार रुपए में नारियल और अन्य खर्च मिलाकर हजारों रुपए खर्च करने पड़े, तब कहीं जाकर अंतिम संस्कार कर पाया।
यह भी पढ़ें: ‘देश के सैनिकों के साथ छेड़छाड़ हुई तो कड़े परिणाम होंगे’, अमित शाह ने जयपुर से विरोधियों को ललकारा