---विज्ञापन---

Jhunjhunu By-Election Result: ‘लाल डायरी’ वाले ने कांग्रेस के गढ़ में क‍िया खेला, झुंझुनू में 21 साल बाद ख‍िला कमल

Rajasthan Jhunjhunu by election result updates: राजस्‍थान में कांग्रेस की परंपरागत सीट झुंझुनू हाथ से फ‍िसल गई है। इसके पीछे का कारण भी कांग्रेस पार्टी के ही पूर्व नेता हैं।

Edited By : Amit Kumar | Updated: Nov 23, 2024 14:54
Share :
Rajasthan Jhunjhunu by election result Rajendra Singh Gudha
Rajasthan Jhunjhunu by election result Rajendra Singh Gudha

Rajasthan Jhunjhunu Amit Ola Seat Result: राजस्‍थान में ज‍िस सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था, वहां अब कमल ख‍िल गया है। झुंझुनू व‍िधानसभा सीट पर बीजेपी जीत गई है। कांग्रेस को यहां ‘अपने’ ने ही तगड़ी चोट दे दी है। प‍िछले साल लाल डायरी की वजह से चर्चा में आए कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कांग्रेस का खेल ब‍िगाड़ द‍िया है। पार्टी से न‍िकाले जाने के बाद वह न‍िर्दलीय ही मैदान में उतर गए थे। इसका सीधा फायदा बीजेपी को हुआ।

यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है। इस उप चुनाव से पहले बीजेपी स‍िर्फ एक ही बार यहां चुनाव जीत पाई है जबक‍ि एक बार जनता दल को जीत म‍िली है। साल 2008 से लगातार यह सीट कांग्रेस के पास ही थी। मगर इस बार इत‍िहास बदल गया। कांग्रेस सांसद बृजेंद्र स‍िंह ओला लोकसभा चुनाव में जीतकर संसद पहुंच चुके थे और व‍िधानसभा के रण में उनके बेटे अम‍ित ओला मैदान में थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: राजस्‍थान उपचुनाव र‍िजल्‍ट की लाइव अपडेट यहां देखें 

मगर वह प‍िता की सीट नहीं बचा पाए। बीजेपी के राजेंद्र भांबू ने जीत दर्ज कर ली। जबक‍ि अम‍ित ओला दूसरे नंबर पर रहे। मगर ज‍िन्‍होंने सबसे बड़ा अंतर पैदा क‍िया है, वो तीसरे नंबर के ‘ख‍िलाड़ी’ हैं। कांग्रेस से बगावत करने वाले राजेंद्र स‍िंह गुढ़ा 38 हजार से ज्‍यादा वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे। मतलब साफ है क‍ि यही अंतर कांग्रेस को भारी पड़ गया।

---विज्ञापन---

क्‍या था लाल डायरी का मामला

प‍िछले साल राजेंद्र गुढ़ा ने सनसनीखेज दावे क‍िए। उन्‍होंने दावा क‍िया क‍ि तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ के यहां छापा पड़ा। धर्मेंद्र अपनी द‍िनचर्या को एक लाल डायरी में ल‍िखा करते थे। छापेमारी के दौरान गुढ़ा को यह डायरी न‍िकालने के ल‍िए कहा गया। गुढ़ा ने दावा क‍िया उस वक्‍त उन्‍होंने चाकू से बालकनी की जाल‍ियां काटी और उन डायर‍ियों को घर के पीछे फेंक द‍िया। उन्‍होंने खुलकर तो नहीं बोला लेक‍िन दावा क‍िया क‍ि इन डायर‍ियों में व‍िधायकों के लेन-देन का लेखा-जोखा है। हालांक‍ि कांग्रेस ने इन सब आरोपों से इनकार क‍िया। बाद में राजेंद्र गुढ़ा को पार्टी से निकाल द‍िया गया।

HISTORY

Written By

Amit Kumar

First published on: Nov 23, 2024 01:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें