---विज्ञापन---

Rajasthan Hindi News: बेणेश्वर धाम मेले में पहुंची राजे बोली- बस आप लोग अपना आशीर्वाद बनाए रखना

Rajasthan Hindi News: राजस्थान में पिछले चार वर्षों से खामोश बैठी वसुंधरा राजे अब फिर सक्रिय हो गई है। राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। रविवार को राजे अपने तीन दिवसीय प्रवास पर मेवाड़ पहुंची। उदयपुर पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद राजे अपने समर्थकाें के साथ डूंगरपुर के लिए […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 6, 2023 11:31
Share :
Vasundhara Raje In Vaneshwar Dham Mela

Rajasthan Hindi News: राजस्थान में पिछले चार वर्षों से खामोश बैठी वसुंधरा राजे अब फिर सक्रिय हो गई है। राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। रविवार को राजे अपने तीन दिवसीय प्रवास पर मेवाड़ पहुंची। उदयपुर पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद राजे अपने समर्थकाें के साथ डूंगरपुर के लिए रवाना हो गई।

और पढ़िए –Baba Ramdev: इस्लाम पर बयान देकर बुरे फंसे योग गुरु रामदेव, चौहटन थाने में प्राथमिकी दर्ज

---विज्ञापन---

राजे ने चलाया तीर कमान

तीन दिवसीय प्रवास पर मेवाड़ पहुंची वसुंधरा बेणेश्वर धाम मेले में शामिल हुई। यहां उन्होंने महंत अच्युतानंद का आशीर्वाद लिया। जनता को संबोधित करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि मुझे लगता है कि अब भी बहुत कुछ करना है। बस आप लोग अपना आशीर्वाद बनाए रखना। वहीं मेले में आदिवासी महिलाओं के आग्रह पर राजे ने तीर कमान भी चलाया।

इस दौरान वसुंधरा राजे के साथ सांसद अर्जुन मीणा, कनकमल कटारा, विधायक दीप्ति माहेश्वरी, धर्मनारायण जोशी, ललित अस्तवाल, अर्जुन जीनगर, पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, पूर्व मंत्री हरी सिंह रावत, पूर्व विधायक नाना लाल आहारी, उदयपुर मेयर गोविन्द सिंह टाक समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

और पढ़िए –Sid Kiara Wedding: राॅयल वेडिंग का हिस्सा बनने सूर्यगढ़ पहुंचा अंबानी परिवार, अब 6 फरवरी नहीं इस तारीख को होगी शादी

दो दिन पहले कहा था-मैं भगवान भरोसे

वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘मैं भगवान भरोसे हूं। अब तक जो भी काम हुए हैं, वह सब कुछ भगवान के ही भरोसे हुआ है। हम घर सजाकर छोड़ देते हैं। हम जनता की आशाओं के अनुसार योजनाओं पर काम शुरू करते हैं और कांग्रेस आकर सिर्फ फीता काटने का काम करती है।

राजे ने कहा, ‘सरकार 5 साल के लिए होती है। 5 साल का वक्त इतना छोटा होता है कि दौड़-दौड़कर काम करो तो भी कंप्लीट नहीं कर सकते हैं। किसी भी सरकार को काम करवाने के लिए 5-10 साल का वक्त तो देना चाहिए।’

और पढ़िए –देश से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 06, 2023 07:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें